मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में कसावट लाने हेतु विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया आकस्मिक निरीक्षण..
मुख्यमंत्री हाट बाजार योजना में कसावट लाने हेतु विधायक डॉ केके ध्रुव ने किया आकस्मिक निरीक्षण..
GPM; मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना से ग्रामीण जनों को इसका भरपुर लाभ मिले व मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना में कसावट लाने हेतु इस उद्देश्य को लेकर मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव द्वारा आज मरवाही क्षेत्र के गुल्लीडांड़ साप्ताहिक बाजार जाकर मुख्य मंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना का औचक निरीक्षण कर स्वास्थ्य शिविर का जायजा लिया गया और बाजार क्लिनिक योजना का प्रचार प्रसार हेतु आवश्यक निर्देश दिए…ज्ञात है की कल ही सीएम ने जिले में बाजार क्लिनिक योजना की जानकारी ली थी…जिसके बाद तत्काल विधायक द्वारा निरीक्षण किया गया.. निरीक्षण के दौरान हाट बाजार में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी द्वारा संचालित क्लिनिक के दवाईयों एवं जाँच सुविधा के बारे में जायजा लिया साथ ही उन्हें निर्देशित किया गया की जो भी मरीज हाट बाजार में आते हैं, उन्हें बेहतर सुविधा प्रदान की जाये।
इस दौरान स्टाफ को अपने तय गणवेश में रहने, हाट बाजार वाहन में बैनर, फ्लैक्स अनिवार्य लगाने, प्रत्येक हाट बाजार में टीम का स्थान तय रखने व सही तरह से व्यवहार रखते हुए मरीजों को सेवाएं देने का सख्त निर्देश भी विधायक द्वारा दिया गया है। साथ ही आमजन ग्रामीणों से बाजार में आने वाले लोगों से सम्पर्क करके स्टाफ की उपस्थिति व व्यवहारों की जानकारी भी ली गई।