पेंड्रा की हो रही है उपेक्षा; नगर में बनने वाला सर्किट हाउस दूसरे स्थान पर बनाने की हो रही है चर्चा
पेंड्रा नगर लगातार हो रही उपेक्षा, नगर वासियों ने लगाया आरोप कहा पेंड्रा की हो रही है उपेक्षा।
पेंड्रा नगर में बनने वाला सर्किट हाउस दूसरे स्थान पर बनाने की हो रही है चर्चा
पेंड्रा; वैसे तो प्राचीन समय की बात करें तो पेंड्रा 384 गांव का राजाओं का गढ़ माना जाता था। जहां सात गढ़ का एक गढ़ पेंड्रा गढ़ के नाम से जाना जाता है। लेकिन इसके बावजूद भी आज पेंड्रा की लगातार उपेक्षा हो रही है। जहां प्रशासन के द्वारा लगातार हर क्षेत्रों में पेंड्रा की उपेक्षा की जा रही है। चाहे हम बात करें कार्यालयों को लेकर या फिर किसी अन्य चीजों की बात हो। जोकि हर तरह से पीछे ही दिखाई पड़ती है। दरअसल हम बात कर रहे हैं पेंड्रा नगर में बनने वाला सर्किट हाउस की जोकि मिली जानकारी के अनुसार पेंड्रा नगर मे ना बनकर दूसरे स्थानों में बनाया जा रहा है। वही यह सर्किट हाउस ढाई करोड़ की लागत से बनने वाला हाउस है। वही पेंड्रा नगर के लोगों का कहना है कि सरकार एवं प्रशासन के द्वारा पेंड्रा नगर लगातार उपेक्षा का शिकार होता आया है। जहां कार्यालयों की बात करें या फिर अन्य कार्यालयों की बात करें जोकि हर क्षेत्रों में पीछे ही किया जाता रहा है।
वहीं स्थानीय लोगों ने कहा कि जिस तरह से प्रशासन के द्वारा पेंड्रा नगर में बनने वाला सर्किट हाउस दूसरे स्थान में बनाया जा रहा है यह हमारे पेंड्रा के लिए किसी उपेक्षा से कम नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि प्रशासन के द्वारा पेंड्रा कि हमेशा से उपेक्षा की जाती है। वहीं आपको बता दें कि जिस तरह से प्रशासन के द्वारा पेंड्रा नगर में बनने वाला सर्किट हाउस सेंटोरीयम में बनाया जा रहा है जोकि सही नहीं है। जबकि सेंटरियम में दुनिया का एकमात्र टीवी अस्पताल यहां बनाया गया था जहां राष्ट्रगान के रचयिता श्री रविंद्र नाथ टैगोर जी ने अपनी पत्नी का टीवी का इलाज करवाने के लिए लाया गया था अगर ऐसे में इस जगहों पर सर्किट हाउस बना दिया जाता है तो यह निश्चित तौर पर पेंड्रा नगर के लिए किसी उपेक्षा से कम नहीं है हमारी प्रशासन से मांग है कि सर्किट हाउस को पेंड्रा नगर में ही बनाया जाना चाहिए।
रामनिवास तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष जेसीसीजे जोगी कांग्रेस
वहीं जेसी सीजे जोगी कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनिवास तिवारी ने कहा कि ये जो नया रेस्ट हाउस बनने वाला है यह सिर्फ अफसरों का आराम दे नहीं कल आने वाला है बल्कि यह इलाके के विकास निरीक्षण पर्यवेक्षण से संबंधित शासकीय निर्माण है वही पेंड्रा गौरेला मरवाही तीन ब्लॉक में बटा हुआ है। जो तीन ब्लॉक के मध्य पेंड्रा में रेस्ट हाउस बनने से जो भी विकास के कार्य होने पर यहां से निरीक्षण पर्यवेक्षण तथा अन्य योजनाएं बनाने का कार्य पेंड्रा से हो सकेगा। जो की पूरे जिले के लिए लाभप्रद होगा। वहीं अधिकारियों के द्वारा अपने बंगले के पास रेस्ट हाउस बनाए जाने के विषय पर कहा कि रेस्ट हाउस किसी अधिकारियों के बंगले के आसपास नहीं होना चाहिए जिससे कि विकास कार्य रुक सके।
राजेंद्र पांडे स्थानीय निवासी पेंड्रा
वहीं स्थानीय निवासी राजेंद्र पांडे ने कहा कि स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाते हुए रेस्ट हाउस का निर्माण करवाने का प्रयास किया जा रहा है जो कि किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है वह सेंटरियम के रूप में वह एक धरोहर ही नहीं बल्कि एक इतिहास भी है। जब दुनिया में कहीं भी टीवी का इलाज नहीं होता था वह पर्यावरण किसी भी तरह से उसे भी गाना नहीं जाना चाहिए उस पर्यावरण के कारण ही वहां टीवी का इलाज होता था। वहीं उन्होंने कहा कि वहां बिल्डिंग बना बना करके शहर एवं अनमोल वृक्षों की कटाई को करके उस पर्यावरण को समाप्त कर दिया गया जोकि किसी भी तरह से अच्छा नहीं है। वहीं उन्होंने कहा कि इससे सेंटरियम की गरिमा प्रभावित हो रही है। वही पेंड्रा ऐतिहासिक रूप से एक केंद्र रहा है जहां तमाम शैक्षणिक संस्थाएं यह स्थापित है वहां प्राप्त कैंपस उपलब्ध है तो कैंपस में ही रेस्ट हाउस बनाया जाना चाहिए इस तरह की उपेक्षा नहीं होनी चाहिए यह उपेक्षा क्षेत्र की ही नहीं बल्कि लोगों की उपेक्षा है अतः इस पर कार्यवाही करते हुए पेंड्रा में ही रेस्ट हाउस बनना चाहिए ताकि यहां के साथ ही पेंड्रा का विकास हो सके।
अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री से रखी थी मांग।
वही अखिल भारतीय गायत्री परिवार के सदस्यों के द्वारा पेंड्रा नगर में ही सर्किट हाउस बनाने की मांग की है जिसमें सदस्यों ने कहा है कि गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के मध्य पेंड्रा नगर स्थित है लेकिन इसके बावजूद भी चाहे कार्यालयों की बात करें या फिर अन्य चीजों की बात करें हमेशा से पेंड्रा पीछे ही रहता है।
नगर पंचायत अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री से पेंड्रा नगर में ही सर्किट हाउस बनाने की रखी है बात
वही नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश जालान ने अपने पत्र के माध्यम से मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा है कि पेंड्रा नगर में ही सर्किट हाउस बनाया जाना चाहिए। जबकि पेंड्रा नगर जिले के मध्य पडने वाला नगर है।
राकेश चतुर्वेदी जिला महामंत्री भाजपा
वहीं भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री राकेश चतुर्वेदी ने कहा कि जिस तरह से पेंड्रा नगर में बनने वाला सर्किट हाउस दूसरे स्थान पर बनने वाला है। यह निश्चित तौर पर पेंड्रा नगर के लिए किसी उपेक्षा से कम नहीं है। अतः हमारी मांगे हैं कि शासन प्रशासन इस पर ध्यान देते हुए पेंड्रा नगर में बनने वाला नया सर्किट हाउस पेंड्रा नगर में ही बनाया जाना चाहिए। ताकि पेंड्रा नगर एवं आसपास का विकास हो सके।