छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

दमदम पंचायत में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सरपंच सुश्री अंजना कोर्राम ने किया ध्वजा रोहण

पंचायत दमदम में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, सरपंच सुश्री अंजना कोर्राम ने किया ध्वजा रोहण

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले के पेंड्रा जनपद अंतर्गत ग्राम दमदम में सरपंच अंजना को राम के द्वारा ग्राम पंचायत भवन एवं तालाब सरोवर प्रांगण में ध्वजारोहण किया गया गांव की सरपंच अंजना कोर्राम अपने सभी पंचों उपसरपंच के साथ समस्त ग्राम वासियों के समक्ष 75 वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में ध्वजा रोहण किया,, सभी को बता दें अंजना अपने जिले की सबसे कम उम्र की सरपंच होने के साथ-साथ सबसे ज्यादा पढ़ी लिखी सरपंच है।

स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में अपने ग्राम वासियों को संबोधित करते हुए अंजना ने समस्त ग्राम वासियों को संदेश दिया कि गांव के प्रत्येक बच्चे को प्राथमिक स्तर से लेकर उच्च स्तर तक शिक्षा प्राप्त करना अनिवार्य है हमारे गांव का कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे ग्राम के प्रत्येक व्यक्ति का यह दायित्व बनता है कि वह शिक्षा के लिए अपने पड़ोस अपने घर और अपने गांव के सभी बच्चों को प्रेरित करें साथ ही उन्होंने साथ ही उन्होंने स्वस्थ की बात करते हुए स्वास्थ सुविधाओं को लेकर भी चर्चा की उन्होंने अपने पिताजी को याद करते हुए यह भी कहा कि जिस प्रकार पिछले कई वर्षों से मेरा परिवार ग्राम दमदम की सेवा करते हुए आ रहा है।

उसी प्रकार मैं तब तक नहीं रुकूंगी जब तक मैं अपने ग्राम पंचायत का नाम राष्ट्रीय स्तर तक प्रचारित ना कर दू इसके लिए हम सभी गांव वालों को एक होकर इस गांव की प्रगति और उन्नति के लिए कार्य करना होगा गांव के प्रत्येक मोहल्ले प्रत्येक सड़क में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना होगा यदि बरसात में पानी की वजह से कहीं गड्ढे हो जा रहे हैं तो ग्राम पंचायत के साथ साथ हम समस्त ग्राम वासियों को भी सहयोग कर उसे पूरा करना होगा साथ ही उन्होंने गांव की महिलाओं को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया ज्यादा से ज्यादा महिलाएं बैठक करें शासन की सभी योजनाओं का लाभ महिलाओं को दिया जाना सुनिश्चित किया।

रोजगार के नए नए अवसर हमारे ग्राम में हमारे ग्राम वासियों के लिए कैसे आएंगे इसके लिए उन्होंने प्रत्येक माह ग्राम वासियों का बैठक आयोजन भी शुरू किया सरकार की सभी योजनाओं का क्रियान्वयन ,ग्राम के लोगों की अन्य समस्याएं गांव के बड़े बुजुर्गों और पढ़े लिखे लोगों के अन्य विचार जिससे कि यह ग्राम राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम बना सके अंजना के अपने वक्तव्य में उनकी पढ़ाई और अपने गांव के प्रति प्रेम और जिज्ञासा दिखाई पड़ रही थी उन्होंने सभी को एकजुट होकर रहने की भी सलाह दी साथ ही यह अस्वस्त किया कि चाहे राज्य की हो या केंद्र की जो भी योजना हमारे ग्राम के किसी एक व्यक्ति के लिए भी होगी उस योजना का क्रियान्वयन मैं स्वयं खड़े होकर अपनी जिम्मेदारी पर करवाऊंगी गांव के किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की यदि समस्या होती है।

तो वह व्यक्तिगत रूप से मुझसे सीधा मिल सकता है उन्होंने अपने गांव को लेकर अपने सपने को लोगो के साथ साझा किया इस उपलक्ष में ग्राम पंचायत दमदम के प्रत्येक शासकीय शाला के शिक्षक एवं पंच- राकेश , रमेश कुजूर, अन्नू पूरी, कोमल , सत्यनारायण, पनेश्वर मरावी, कुलदीप सदस्य- बहादुर सिंह, गोविंद पेंद्रो, मनोज , सुनील ठाकुर , गुलाब, राजाराम , गजाधरी आदि उपस्थित थे।