गौरेला पेंड्रा मरवाही: पुलिस की बड़ी कार्यवाही.. चोरियो के मामलो का खुलासा
गौरेला पेण्ड्रा पुलिस की बड़ी कार्यवाही चोरियो के मामलो का खुलासा
जीपीएम: पुलिस अधीक्षक, श्री त्रिलोक बंसल महोदय के द्वारा जिले मे अपराधियो और संपत्ति संबधी अपराध करने वालो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है। विशेषकर* *जिले मे हो रही घर की चोरियो पर अंकुश लगाने के निर्देश दिये गये थे, ऐसे चोरो के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही के दिशा निर्देश पुलिस अधीक्षक ने दिये है इन निर्देशो के अनुरूप अधीक्षक गौपेम श्रीमती अर्चना झा एवं* *अनुविभागीय*अधिकारी श्री* *अशोक वाडेगांवकर के* *मार्गदर्शन मे सायबर सेल की टीम एवं थाना गौरेला ने दीगर* *राज्य के आरोपी दीपक चौहान को पकड़ने मे सफलता प्राप्त की है।
*दिनांक 20.02.2022 की सुबह प्रार्थिया सविता कोल अपने घर का ताला बंद कर काम करने एल्यूमिनियम फैक्ट्री चली गई थी इसी दौरान अज्ञात आरोपी द्वारा मकान का ताला तोडकर सोना चांदी एवं* *नगदी रकम की चोरी कर लिया था। जिसकी रिपोर्ट पर थाना गौरेला मे अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा-457,380 भादवि* *पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया विवेचना के दौरान सायबर सेल की टीम एवं थाना* *गौरेला पुलिस द्वारा घटना स्थल का बारीकी से** निरीक्षण करते हुये* *तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किये* *तथा अज्ञात आरोपी के संबंध मे बारीकी से पतासाजीकिये। जिसमे संदेही दीपक सिंह*चौहान को घटना स्थल केआसपास संदिग्ध घुमते हुये देखने की जानकारी प्राप्त होने पर उक्त संदेही को घेराबंदी कर ग्राम केंदा के पास पकड़कर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकार किया तथा अपने आप को मूलत: गोरखपुर (उप्र) का रहने वाला बताया तथा फकीर लोगो के डेरा मे छिपकर रहना और चोरी करना बताया आरोपी के पास से प्रार्थिया के मकान से चोरी गये 02 जोडी चांदी पायल, 01 नग मोबाईल , 01 नग चांदी का करधन, 01 जोड़ी चांदी का बिछिया ,01 नग चांदी का सिक्का एवं नगदी रकम 25,000/रूपये बरामद किया गया है।
इसी प्रकार आरोपी से बारीकी से पूछताछ करने पर एक माह पहले पटियाला हाउस पेण्ड्रा के पीछे बस्ती मे दोपहर के समय चोरी करना बताया आरोपी के निशानदेही पर चोरी गये मशरूका सोने के 04 नग लाकेट एवं दो जोडी चांदी का पायल बरामद किया गया।
इस कार्यवाही मे थाना गौरेला प्रभारी निरीक्षक युवराज तिवारी ,एवं सायबर सेल टीम सउनि हेमंत आदित्य , सउनि दुर्गेश राठौर ,आरक्षक राजेश शर्मा ,आरक्षक रामलाल खुराना आरक्षक चौपाल कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिका रही।