वन विकास निगम में M.D. पी.सी. पांडे के नाक के नीचे चल रहा प्रमोशन में लाखों के कमीशन का खेल..
वन विकास निगम में M.D. पी.सी. पांडे के नाक के नीचे चल रहा प्रमोशन में लाखों के कमीशन का खेल..
रायपुर: वन विकास निगम में M.D. पी.सी. पांडे के नाक के नीचे प्रमोशन में लाखो रुपए के कमीशन का खेल जमकर खेला जा रहा है। विश्वसनीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर मे पदस्थ क्षेत्रीय महाप्रबंधक मनोज पाण्डे, रायपुर में पदस्थ क्षेत्रीय महाप्रबंधक प्रभात मिश्रा एवम वन विकास निगम मुख्यालय में पदस्थ भोजराज जैन के द्वारा नियम विरुद्ध बीट गार्ड से लेकर एस डी ओ स्तर तक के कर्मचारियों को प्रमोशन के नाम पर लाखों रु की मांग की जा रही है एवं रकम न देने की स्थिति में विभागीय कार्यवाही करने तथा सर्विस रिकॉर्ड खराब करने की लगातार धमकी भी दी जा रही है जो कि अपने आप मे एक सनसनीखेज मामला भी है और उच्चस्तरीय जांच का विषय भी है।
चूंकि पी.सी. पाण्डे जी का दिसम्बर माह में सेवानिवृत्त होने के कारण उनके नाम पर विभागीय कर्मचारियों से इन तीनो अधिकारियों के द्वारा जबरदस्ती रकम उगाही की जानकारी प्राप्त हो रही है जिसमे कि इनके द्वारा बीट गार्ड से लेकर एसडीओ स्तर के कर्मचारियों से 1 लाख से 5 लाख रु तक कि मांग की जा रही हैजिसे की समाचार के माध्यम से शासन में पदस्थ उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाना आवश्यक हो गया है और वैसे भी ये तीनो अधिकारी किस स्तर के भ्रष्टाचारी है।
यह बात विभाग में किसी से भी छुपी हुई नही है मनोज पाण्डे तथा प्रभात मिश्रा एक राज्य वन सेवा स्तर के अधिकारी थे जिन्हें शासन के द्वारा आईएफएस अवार्ड से नवाजा जा चुका है और आजतक जिस भी वनमण्डल में इनकी पदस्थापना हुई है इन्होंने कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड कायम किये है और भोजराज जैन जो कि पहले ही सेवानिवृत्त हो चुके है और वर्तमान में मुख्यालय में सामान्य प्रशासन विभाग के अधिकारी के रूप में इनकी सविदा नियुक्ति की गई है जो कि अपने आप मे ही एक बड़े भ्रष्टाचार का प्रमाण है ।
कोरबा,बिलासपुर, अम्बिकापुर तथा रायपुर वन विकास निगम के सभी रेन्जर और बीटगार्ड डिप्टी रेंजर विगत कुछ दिनों से जिस प्रकार की मानसिक प्रताड़ना का शिकार हो रहे है ये एक चिंता का विषय भी है यदि समय रहते इन तीनो अधिकारियों के विरुद्ध जांच शुरू नही की गई तो सम्भवतः सभी कर्मचारियों को कोर्ट की शरण मे जाने के लिए बाध्य होना पड़ सकता है।