govthigh paid adsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

स्वर्गीय अजीत जोगी के पुण्यतिथि के अवसर पर मरवाही में रक्त दान का हुआ सफल आयोजन..जनता कांग्रेस के नेताओ ने निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका

स्वर्गीय अजीत जोगी के पुण्यतिथि के अवसर पर मरवाही में रक्त दान का हुआ सफल आयोजन..जनता कांग्रेस के नेताओ ने निभाई महत्त्वपूर्ण भूमिका

 

 

छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री स्वर्गीय अजीत जोगी जी की द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन, जनहित सेवा संस्थान मरवाही,जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ मरवाही, एवं शिफा ब्लड बैंक गौरेला के संयुक्त तत्वाधान में स्थानीय मरवाही के दुर्गा पंडाल बस स्टैंड में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय व्यवसायी,सामाजिक लोगों युवाओं ने 32 यूनिट स्व स्फूर्त रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की! रक्तदान शिविर के पूर्व स्वर्गीय अजीत जोगी जी छाया चित्र पर दीप प्रज्वलित, माल्यार्पण, पुष्पांजलि अर्पित कर सभी नें श्रद्धांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई! कार्यक्रम में प्रमुख रूप हॉस्पिटल-ब्लड-मेडिसिन के संस्थापक आलोक तिवारी,रियांश सोनी,देवी प्रसाद सिंह,पत्रकार दुर्गेश बिसेन, राम शंकर राय,राकेश मसीह,सुनील गुप्ता, दयाराम पाव,अर्जुन सिंह ,विनय चौबे, अजीत राय,, राजेश यादव,मदन करिहार आयुष मिश्र मायाराम,गंगा केशरी ऋतुराज शर्मा,शैलेन्द्र यादव ,रामकुमार गुप्ता,जैनेंद्र गुप्ता,अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

(बॉक्स मैटर) छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान नें भी किया रक्तदान – मरवाही थानें में पदस्थ छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान श्री नारद प्रसाद जगत नें भी स्वस्फूर्त रक्तदान किया!