govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsछत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही : डॉ चरणदास महंत व कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत की सुपुत्री का विवाहोपरांत आशीर्वाद समारोह मरवाही में हुआ आयोजित.

गौरेला पेंड्रा मरवाही : आज मरवाही व कोटमी में नवदम्पति हेतु आशीर्वाद समारोह का भव्य स्तर में कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था …ज्ञात है की विधानसभा अध्यक्ष माननीय डॉ चरणदास महंत एवम कोरबा सांसद ज्योत्स्ना महंत की सुपुत्री का विवाह अभी कुछ माह पूर्व हुआ था ।क्योंकि उस समय कोविड का प्रकोप भीषण था।जिसके कारण जिले के नेता व जनप्रतिनधिगण इस वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल नही हो पाए थे ।

चुकी डॉ चरणदास महंत और उनके परिवार का सदैव इस क्षेत्र से प्रेम और लगाव बने रहा है।इसी कारण आज मरवाही व कोटमी में नवदम्पति के आशीर्वाद समारोह का भव्य स्तर में कार्यक्रम रखा गया था। मरवाही के फारेस्ट रेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव,सोनहत विधायक गुलाब कमरों,गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत राम सुंदर दास जी व जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज गुप्ता सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधिगण कांग्रेसी नेता व जिला प्रशासन के अधिकारी पहुँच कर नवदम्पति को आशीर्वाद और विभिन्न प्रकार के उपहार व भेंट प्रदान किया गया। वही कोटमी में पेण्ड्रा नगर पंचायत राकेश  जालान द्वारा  नवदम्पति का आशीर्वाद समारोह बाजे गाजे व रथ के साथ व्यापक स्तर पर मनाया गया। ..