रेत का अवैध उत्खनन व अंतरराज्यीय परिवहन जारी, लगाम कसने में विभाग नाकाम, गोडवाना करेगी आंदोलन…
रेत का अवैध उत्खनन व अंतरराज्यीय परिवहन जारी, लगाम कसने में विभाग नाकाम, गोडवाना करेगी आंदोलन…
गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में रेत सहित बेशकीमती खनिजों के अवैध खनन पर लगाम लगा पाने में खनिज विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है खनिज विभाग के उदासीन रवैये के चलते खनिज माफिया सक्रिय हैं। नदियों का सीना चीर रोजाना अवैध उत्खनन कर ट्रैक्टर ट्राली से रेत की तस्करी जारी है। इससे राजस्व का चूना लग रहा है। इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को होने के बावजूद वे चुप्पी साधे हुए हैं। शिकायतें होने पर प्रशासन द्वारा गिने चुने कुछ लोगों को पकड़ा जाता है। वहीं नाममात्र के लिए कार्रवाई भी की जाती है, लेकिन अवैध उत्खनन पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई न करने से अवैध उत्खनन करने वालों के हौसले बुलंद है और वह लगातार अवैध उत्खनन करने में जुटे हुए हैं
उत्खनन करने वालों की राजनीतिक व प्रशासनिक पकड़..
खनिज माफियाओं की राजनीतिक व प्रशासनिक अच्छी पकड़ है। इस कारण क्षेत्र मे अवैध उत्खनन कर राजस्व को चूना लगा रहे हैं, वहीं अधिकारी भी इसे नजरअंदाज कर अनुचित लाभ ले रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक अवैध उत्खनन करने वालों की अच्छी पकड़ है। कोई जनप्रतिनिधि की बताता है, तो प्रशासनिक अधिकारियों की आड़ में उत्खनन करने में जुटे हुए हैं। क्षेत्र की सिलपहरी, नगवाही , कोल बिर्रा , मनौरा, चंगेरी , पराशी से रोजाना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली अवैध रेत खनन कर रहे हैं।
कृषि उपकरणों का उत्खनन में उपयोग-
कृषि विभाग से कृषि के नाम पर ट्रैक्टर खरीद कर माफिया खनन कार्य में ट्रैक्टर ट्राली का उपयोग करते नजर आ रहे हैं। माफिया 24 घंटे अपना काम कर रहे हैं। चाहे दिन हो या रात नदियों में नजर आ रहे हैं। मरवाही क्षेत्र के सिलपहरी, नगवाही , कोल बिर्रा , मनौरा, चंगेरी , पराशी बघर्रा , सहित गांवों में अवैध उत्खनन का कार्य चल रहा है, लेकिन इस और न तो स्थानीय प्रशासन द्वारा ध्यान दिया जा रहा है और न खनिज विभाग द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है।
गोडवाना गणतंत्र पार्टी करेगी आंदोलन..
अवैध उत्खनन को लेकर गोडवाना गणतंत्र पार्टी मुखर हो गया है पार्टी के पदाधिकारियों ने स्पष्ट रूप से कहा है कि खनिज विभाग की मिलीभगत से अवैध खनन जारी है कुछ सफेदपोश नेता भी इस कार्य में लगे हुए है जिनके द्वारा ही रेत को अवैध तरीके से खनन कर दूसरे राज्य में बेचा जा रहा है । गोडवाना गणतंत्र पार्टी ने माफियाओं पर रोक लगाते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की है । कार्यवाही न होने की दशा में आंदोलन की बात कही गई है।