कटघोरा: डीएफओ की उदासीनता का भुगतान कर रहे मजदूर, मटेरियल सप्लायर फर्म, सीएम से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में होगी कार्यवाही की मांग….
कटघोरा: डीएफओ की उदासीनता का भुगतान कर रहे मजदूर, मटेरियल सप्लायर फर्म, सीएम से भेंट मुलाकात कार्यक्रम में होगी कार्यवाही की मांग….
कोरबा: वनमंडल कटघोरा के जटगा रेंज के चर्चित पुटुवा स्टाप डेम व विभिन्न निर्माण कार्यों में लगे 200 से अधिक मजदूरों को वर्षो बाद भी मजदूरी का भुगतान नहीं किया गया है स्टॉप डैम निर्माण में मटेरियल supplier सप्लायर का भुगतान भी रोक का रखा गया है।
हाईकोर्ट ने भुगतान करने किया है निर्देशित..
गौरतलब है की पुटुवा स्टाप डेम का निर्माण तत्कालीन रेंजर मोहर सिंह मरकाम द्वारा करवाया था, जिसमे तकरीबन 14 लाख रुपए मजदूरी भुगतान व मटेरियल सप्लायर फर्म का भी भुगतान बकाया हैं ,जबकि पुटुवा स्टॉप डैम मामले में मटेरियल सप्लयार द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर किया गया था जिनसे वन विभाग को मटेरियल सप्लाई का भुगतान करने निर्देशित किया जा चुका हैं परंतु डीएफओ को उदासीनता की वजह से भुगतान नहीं हो पा रहा है। पूरे मामले में सीएम से भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुलाकात कर कड़ी कार्यवाही की मांग करने की बात कही जा रही हैं।
आदिवासी मजदूरों का शोषण कर रहा वन विभाग..
पूर्व में डीएफओ प्रेमलता यादव ने इस संबंध में जांच होने की बात कह रही है, लेकिन काम करने वाले आदिवासी मजदूरों को मजदूरी के लिए भटकना पड़ रहा है। अगर निर्माण कार्य में गड़बड़ी की गई थी तो रेंज के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। जांच के नाम पर महज खानापूर्ति हो रही है।
सीएम भूपेश बघेल से मिलकर डीएफओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग..
बता दे की इसी तरह का कई मामला वन मंडल में भी है। किंतु आज तक किसी भी मामले में ना जांच हुआ है और ना ही कोई कार्रवाई हो पाई है। मजदूरी नहीं मिलने से आदिवासी मजदूर भी आक्रोशित हैं। मजदूर कई बार आंदोलन भी कर चुके हैं। अब मजदूरों ने बताया की इस पूरे मामले में कोरबा जिले में होने वाले सीएम भेट मुलाकात कार्यक्रम में सीएम भूपेश बघेल से मिलकर डीएफओ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की जायेगी..। इस संबंध में डीएफओ प्रेमलता यादव से चर्चा करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने कॉल भी नहीं उठाया।