जान जोखिम में डालकर कुंए में गिरे सांप को बचाया
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 19 अगस्त 2021- कोरबा जिला में सांपो का निकलना लागातार बरकरार है, आए दिन सांपो से जुड़े एक से एक नए घटने सामने आते रहते हैं, ऐसा ही घंटना कोरबा जिले के दादर बस्ती से लगे ढेलवाडीह में देखने को मिला जहां एक धमना साप एक बड़े से कुएं में गिर गया था, जिसको देख घर वाले भी डर गए थे साथ ही साप को बचाने के उद्देश्य से घर मालिक किशन बघेल ने ठान लिया, जिसके लिए किशन बघेल स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को मदद लिया गया, कुएं में गिरे साप की जानकारी दिया गया, कुछ देर के बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच मोर्चा संभाला, उसको बाहर लाने के लिए लकड़ी से कोशिश भी किया गया जिसमे वो सफल नहीं हुए फिर जितेंद्र सारथी खुद ही कुएं में उतरने का फ़ैसला लिया और धिरे से नीचे उतरे, बहुत देर बाद साप स्टिक में आया और धिरे धिरे ऊपर की ओर खींचा फिर एक साथ से तुरन्त पकड़ लिया, तब जाकर साप बाहर निकल पाया, जिसके लिए घर वालो ने सारथी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
*जितेंद्र सारथी ने बताया* घर वाले साप को लेकर डरे भी थे साथ ही उनका ये सोचना था की साप की जान किसी भी हाल में बच जाए, सावन माह होने के कारण वो साप की जान बचाना चाहते थे।