administration

किसान लघुरमन को मिला ट्रैक्टर, 210 से अधिक लोगों को किया गया सामग्री वितरण 

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 02 नवंबर 2021- एक दिवसीय राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शासकीय विभागों द्वारा हितग्राहियों को हितग्राही मूलक कार्यों के लिए विभिन्न सामानों का वितरण किया गया। इस दौरान किसान श्री लघुरमन को कृषि विभाग द्वारा ट्रैक्टर का वितरण किया गया। किसान को पांच लाख 91 हजार रूपए के ट्रैक्टर में शासन की ओर से दो लाख 50 हजार रूपए का अनुदान दिया गया है। अन्य विभागों द्वारा 210 से अधिक हितग्राहियों को लगभग 88 लाख रूपए के सिलाई मशीन, राज मिस्त्री किट, वन अधिकार पट्टा, दवाई-बीज, सरसों मिनी किट एवं मछली पालन के लिए आईस बॉक्स, आवास आबंटन, चेक राशि, महाजाल आदि का वितरण किया गया। नगर निगम कोरबा द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना और मोर मकान मोर चिन्हारी अंतर्गत दस हितग्राहियों को आवास आबंटन, श्रम विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को सिलाई मशीन, 18 राज मिस्त्री किट एवं 29 हितग्राहियों को राशि का वितरण किया गया। इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 26 हितग्राहियों को चेक राशि, पशुधन विकास विभाग द्वारा 30 हितग्राहियों को चेक राशि, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को वन अधिकार पट्टा, उद्यानिकी विभाग द्वारा दस हितग्राहियों को चेक राशि, दस हितग्राहियों को प्याज बीज एवं दवाई खाद का वितरण किया गया। समाज कल्याण विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को मोटराइज्ड ट्राईसिकल, तीन हितग्राहियो को परिवार सहायता चेक राशि, कृषि विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को सरसों मिनी किट, 20 हितग्राहियों को अलसी मिनी किट एवं पांच हितग्राहियों को वर्मी कम्पोस्ट का वितरण किया गया। इसी प्रकार मछली पालन विभाग द्वारा तीन हितग्राहियों को आईस बॉक्स, दो हितग्राहियों को महाजाल एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा पांच हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड का वितरण किया गया।


*सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी रही शाम, स्थानीय कलाकारों की प्रस्तुति से देर शाम तक झूमे लोग -* राज्योत्सव कार्यक्रम के दौरान शाम छह बजे से स्थानीय कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लेने के लिए भारी संख्या में लोग राज्योत्सव स्थल पर मौजूद रहे। स्थानीय कलाकारों की छत्तीसगढ़ी प्रस्तुति ने लोगों को देर शाम तक छत्तीसगढ़ी धुन पर थिरकने को मजबूर कर दिया। नृत्य और संगीत का आनंद लेते हुए लोग देर शाम तक झूमते रहे। इस दौरान छत्तीसगढ़ी नृत्य करमा, सुआ, ददरिया आदि की प्रस्तुति कलाकारो द्वारा दी गई। क्रेजी ग्रुप द्वारा देश भक्ति नृत्य ने लोगों का मन जीत लिया। वहीं इंडस पब्लिक स्कूल दीपका के विद्यार्थियों ने मनमोहक लोक नृत्य की प्रस्तुति दी। राज्योत्सव के कार्यक्रम में कोसाबाड़ी कर्मा नृत्य दल द्वारा आकर्षक कर्मा नृत्य प्रस्तुत किया गया। पर्यावरण एवं जीव संरक्षण पर आधारित जियो और जीने दो लघु नाटक की प्रस्तुति भी श्री जितेन्द्र सारथी एवं श्री देवाशीष ने दी। श्री बसंत वैष्णव और उनके दल ने देश भक्ति एवं बॉलीवुड गायन श्री थिरमन दास महंत और उनके दल ने छत्तीसगढ़ी पारंपरिक गीत और घनश्याम श्रीवास के दल ने लोक रंजनी की रोचक प्रस्तुतियां भी दी। कार्यक्रम की शुरूआत में स्थानीय गायक जाकिर हुसैन ने अपने गीतों से समा बांधा।