21वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता का राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया शुभारंभ
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 07 नवंबर 2021- जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग कोरबा, बिलासपुर संभाग को मिली 21वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय शालेय खेल प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। रविवार की सुबह सीएसईबी कोरबा पूर्व के फुटबाल मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने किया, 7 से 10 नवंबर तक शहर के अलग-अलग मैदानों में स्पर्धाएं आयोजित होंगी।
राजस्व मंत्री ने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन करते यहां बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाते हुए छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करने का आह्वान किया। उन्होंने उद्घाटन समारोह में आगे कहा कि राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने आए पांचों संभाग के सभी 920 खिलाड़ियों को व्यक्तिगत रूप से 1100 रुपए दिया जाएगा। जिले में यहां आगामी दिनोें में अन्य खेलों की राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा सके इसके लिए शिक्षा विभाग को बेहतर माहौल व खेल मैदान दिलाने की बात कही। साथ ही उन्होंने कहा कि हाकी की राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोरबा जिला में हो सके इसके लिए जल्द ही एस्ट्रोटर्फ ग्राउंड मिल जाएगा। इसका प्रयास किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह में नगर निगम के महापौर राजकिशोर प्रसाद, अमरजीत सिंह, कार्यपालक निदेशक, डीएसपीएम प्लांट एसके बंजारा, खेल अधिकारी प्यारे लाल चौधरी, आर के साहू सहित अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे। समारोह में खेल प्रतिवेदन डीईओ जीपी भारद्वाज ने प्रस्तुत किया।
सरगुजा, रायपुर, बिलासपुर ने जीते अपने मैच-
बालक 19 वर्ष टेनिक क्रिकेट का पहला मैच बस्तर व सरगुजा के बीच हुआ। जिसमें सरगुजा विजयी रहा। दूसरा मैच रायपुर व दुर्ग के बीच खेला गया जिसमें रायपुर ने जीत दर्ज की। तीसरा मैच बिलासपुर व सरगुजा के बीच हुआ। इस मैच का विजेता बिलासपुर संभाग रहा। चौथा मैच बस्तर व रायपुर के बीच हुआ। जिसमें रायपुर विजयी रहा। प्रतियोगिता के निर्णायक उदय शर्मा, कुनाल, राकेश इक्का रहे।
थ्रो बाल में बस्तर संभाग आगे, दूसरे नंबर पर दुर्ग-
अंडर 14 बालक थ्रो बाल का पहला मैच रायपुर-बिलासपुर में बिलासपुर जीता, सरगुजा-बस्तर में बस्तर, दुर्ग रायपुर में दुर्ग संभाग विजयी रहा। अंडर 17 बालक में दुर्ग व सरगुजा के बीच पहला मैच हुआ, इसमें दुर्ग संभाग जीता, दूसरे मैच में बिलासपुर को पराजित कर रायपुर विजेता रहा, तीसरे मैच में बस्तर संभाग के खिलाड़ियों ने सरगुजा को परास्त किया। अंडर 19 बालक में बस्तर का मुकाबला रायपुर से हुआ जिसमें बस्तर विजेता रहा। दूसरा मैच दुर्ग संभाग ने सरगुजा को पराजित कर जीता, तीसरे मैच में बस्तर संभाग के खिलाड़ी बिलासपुर को पराजित किए।