मॉडल हायर सेकेंडरी स्कूल बाल्को में किया गया ध्वजारोहण, शहीद अफजल खान व रमाशंकर पांडे को दी गई श्रद्धांजलि
कोरबा/बालकोनगर(CGNEWS365.COM)/ 29 जनवरी 2022- शासकीय मॉडल उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालक बालको नगर में 73 वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2022 का पर्व सादगी और सम्मान के साथ कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनिल मिश्रा मुख्य प्रबंधक नगर प्रशासक बालको नगर, विशिष्ट अतिथि शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष प्रभात डडसेना, अध्यक्षता प्राचार्य मनोकांता पाल ने की।सर्वप्रथम शहीद अफजल खान व रमाशंकर पांडे की छाया चित्र में माल्यार्पण करते हुए ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस दौरान प्राचार्य ने बताया कि 2007 को श्री पांडे व 2012 को श्री खान का नक्सली मुठभेड़ में नक्सलियों से लोहा लेते हुए मुन्नार जगदलपुर में वरिष्ठ अधिकारियों एवं साथियों की रक्षा करते हुए नक्सली हमले में शहीद हुए, रमाशंकर पांडे 1984 एवं अफजल खान 1997 में इसी स्कूल के छात्र रहे हैं,
कार्यक्रम में विशेष रूप से पुलिस के जवान प्रकाश परिहार, भागीरथ चौधरी, राजू कुशराम, मनोज तिवारी, हरीश मरावी, संजय कश्यप, सुखदेव, व्याख्याता एनके राठौर, प्यारे लाल चौधरी, अर्चना जोशी, आर र्भट्ट, कृष्णा मनहर, आर पी दुबे, बीपी वर्मा, संजय दुबे, हेमंत साहू, केशर लाल कश्यप, भुनेश्वर कुमार, विजयलक्ष्मी यादव, सीमा स्वर्णकार, पुष्पा मिश्रा, निहारिका पाठक, नम्रता कश्यप, शांता कुंभकार, पी तिवारी, कंचन यादव, काजल सिन्हा,
श्रवण बांदेकर, प्रतिभा, दीपक यादव, मनीष, हिमांशु सूर्यवंशी, मीडिया से कंकड़ शर्मा, संतोष सारथी, बाल कृष्णा रामसागर आदि उपस्थित थे, कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री विजय लक्ष्मी यादव ने किया।