जेल में बंदियों से मुलाकात के लिए पैसे मांगने का मामला: पूर्व गृहमंत्री ने कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री भ्र्ष्टाचार के दोषी
कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 03 फरवरी 2022-छत्तीसगढ़ कोरबा के उप जेल में भ्र्ष्टाचार को बढ़ावा देते हुए पाबंदी के बाद बंदियों से मुलाकात के लिए रेट फिक्स कर प्रहरी के द्वारा प्रत्येक बंदी के परिजनों से 1500 से 2 हजार रुपए की डिमांड करने के मामले में छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व गृहमंत्री व रामपुर विधायक ननकीराम कंवर ने कहा कि मुझे आज यह कहने में कोई संकोच नहीं कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल घोषणा मास्टर के साथ ही भ्र्ष्टाचार के भी दोषी हैं।
इसी के साथ उन्होंने भ्र्ष्टाचार को उजागर करने वाले पत्रकार व मीडिया का धन्यवाद करते हुए कहा कि आज प्रदेश में भ्रष्टाचार बड़ गया है छत्तीसगढ़ सरकार में ऐसा कोई भी व्यक्ति ये कहने वाला नही है जो भ्र्ष्टाचार नही करूँगा न करने दूंगा। जेल के जो कर्मचारी पैसा मांगते हैं आज हर क्षेत्र में एक पुलिस वाला 20, 25, 50 हज़ार रुपये से कम बात नही करता।
उन्होंने बताया कि 02 फरवरी को ही उनके पास बेहरचुआं ग्राम से शिकायत आई थी जहाँ सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई जिसके वाहन को चालान करने के लिए बुलाये और उनसे मामले को रफा दगा कर देने की बात कहते हुए 50 हज़ार रुपये मांगे। एक किसान से 50 हज़ार रुपये की मांग करना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने पुलिस व आबकारी को भी आड़े हांथो लेते हुए कहा कि आदिवासी को शराब बनाने की छूट है पर उनके यहाँ एक बोतल भी मिल जाए तो 15 से 20 हज़ार लेने में संकोच नही करते।
बहरहाल पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर कटघोरा उप जेल में चल रहे भ्र्ष्टाचार के मामले में उच्चाधिकारियों के द्वारा कार्यवाई नही किये जाने पर मामले को न्यायालय व विधानसभा में रखने की बात कही है।
संतोष दीवान- 8319498938