कोरबा न्यूज़

युवा मोर्चा भाजपा के आरोपी पदाधिकारी को पुलिस नहीं कर सकी गिरफ्तार

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 05 फरवरी 2022- दर्री रोड निवासी प्रिंस अग्रवाल ने गाली गलौच व जान से मारने की धमकी देेंनेे वाले युवा मोर्चा जशपुर के जिला उपाध्यक्ष एव सांसद प्रतिनिधि अंकित बंसल के विरुद्ध नवंबर माह में कोतवाली कोरबा में अपराध पंजीबद्ध कराया था। कोतवाली पुलिस की लापरवाही कहे या राजनीतिक दबाव 2 माह से भी अधिक समय बीत जाने के बाद भी कोतवाली पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। प्रार्थी की शिकायत पर अंकित बंसल, बिनोद बंसल, अजय अग्रवाल, संजय अग्रवाल, जगदीश चंद्र अग्रवाल, दर्शन अग्रवाल के खिलाफ कोतवाली में धारा 294, 323, 506, 452, 147 के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है। बावजूद इसके आरोपी पुलिस के पकड़ से बाहर है। ऐसे में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं। अब देखना यह है कि मामले में पुलिस कार्यवाही करती है या फिर इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

संतोष दीवान- 8319498938