Covid 19Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़पेन्ड्रा गौरेला मरवाहीविशेष समाचारस्वास्थ्य

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया विशेषरा खुज्जी नहर पर बन रहा स्टाप डेम, 12 लाख की राशि का आहरण किँतु काम का अता पता नही, सूचना पटल भी गायब

रितेश गुप्ता
जिला:-गौरेला पेण्ड्रा मरवाही

 

पेंड्रा:- मामला हैं नवीन जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के जल संसाधन विभाग का जहाँ मरवाही डिविजन अंतर्गत ग्राम पंचायत विशेषरा के खुज्जीनाला में लगभग 4 महीनों पहले मनरेगा के तहत स्टॉप डेम का प्रस्ताव पास किया गया जिसके बाद वहां डेम बनना था लेकिन बनाने से पहले ही डेम भ्रष्टाचार की भेंट चढ गया है।

स्टॉप डेम के निर्माण की लागत 49 लाख रूपये है जिसका कार्य जून में आरंभ किया गया था वही लगभग 2 महीनों में 12 लाख रुपए की राशि का आहरण अधिकारियों द्वारा कर लिया गया है जिसमे 9 लाख रुपये मटेरियल व 3 लाख रुपये मजदूर भुगतान के नाम पर निकाल लिए गए मगर डेम में निर्माण की बात करे तो मौके पर ना ही निर्माण दिखाई पड़ रहा ना ही मटेरियल और न तो काम के संबंध में किसी भी प्रकार का सूचना पटल लगाया गया है

मुख्य बात यह है कि मात्र 2 महीनों में 3 लाख की राशि का मजदूरी भुगतान करना दिखाया जा रहा है जब हमने इस संबंध में जल संसाधन मरवाही विभाग के इंजीनियर से बात की तो उन्होंने साफ कह दिया कि यह हमारे विभाग का कार्य नही है और कहा कि जनपद पंचायत का कार्य है जिस पर जब हमने पेंड्रा जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विनोद ओगरे से बात की तो उन्होंने बताया कि यह कार्य जल संसाधन विभाग मरवाही के द्वारा कराया जा रहा है सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा पहले काम की जानकारी न होने की बात कही फिर बात को घुमा कर उस बात पर लीपा पोती करते हुए बताया। लेकिन विभाग के कंप्यूटर पर जानकारी कुछ और दिखा रही है और रजिस्टर में कुछ और ऐसे में साफ नजर आता है कि सरकारी विभाग को उन्ही के कर्मचारियों द्वारा चुना लगाया जा रहा है

और जब इसके लिए एसडीओ से बात करना चाही तो वे शहर से बाहर होने का बात कहते हुए अपनी जिम्मेदारियों से पल्ला झाड़ते हुए नजर आए ..