govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : इंटक जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा जिले के मुख्य चौकों में सी.सी.टी.वी. को दुरूस्थ करवाने जिला आयुक्त नगर निगम कोरबा को सौंपा गया ज्ञापन ….

इंटक जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा द्वारा जिले के मुख्य चौकों में सी.सी.टी.वी. को दुरूस्थ करवाने जिला आयुक्त नगर निगम कोरबा को सौंपा गया ज्ञापन ….

कोरबा : भारतीय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक द्वारा जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा के नेतृत्व में एव जिलाध्यक्ष नरेन्द्र यादव के विशेष उपस्थिति में कोरबा शहर के चौक चौराहों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के मांग एव लगे हुए कैमरों के रिपेयरिंग को लेकर कोरबा नगर निगम आयुक्त कुलदीप शर्मा जी को पत्र सौपा गया….इस अवसर पर इंटक जिला उपाध्यक्ष अमित शर्मा ने कहा की — कोरबा शहर औद्योगिक क्षेत्र में आता है यहां बाहरियों के आना जाना लगा रहता है कभी कभी छोटी छोटी घटनाएं भी हो जाती है परंतु आपराधिक घटना को अनजाम देने वाले लोग पकड़ में नही आते है सीसीटीवी लगने से आपराधिक घटनाओं में कमी ऑएगी इसी मामले को देखते हुए हमारे द्वारा पत्र सौंपा गया..इस अवसर पर प्रमुख रूप से युवा कांग्रेस जिला सचिव कमल किशोर चंद्रा,शुभम यादव,हसन खान, और अनेक इंटक के साथी उपस्थित थे……!