govthigh paid adsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

मरवाही की तरह ही खैरागढ़ में भी बहेगी विकास की गंगा –विधायक डॉ केके ध्रुव”

मरवाही की तरह ही खैरागढ़ में भी बहेगी विकास की गंगा –विधायक डॉ केके ध्रुव”

 

 

खैरागढ़ में 12 अप्रैल को उपचुनाव होना है।लिहाजा सत्ताधारी कांग्रेस ,भाजपा व जेसीसी तीनो प्रमुख दलों के नेता जीजान से अपने अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए लग गए हैं। ऐसे में तीनों दलों में प्रमुख रूप से कांग्रेस पार्टी की बात करे तो वह पूरी ताकत से खैरागढ़ में जनसम्पर्क कर अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में लग गई है।

कांग्रेस पार्टी अपने कई मंत्रियों को इसके लिए लगा दी है। यही नही कई दर्जन विधायको की ड्यूटी भी इस बाबत लगा दी गई है।मरवाही के लोकप्रिय विधायक डॉ केके ध्रुव की भी ड्यूटी खैरागढ़ में लगाई है और वे छुईखदान ब्लॉक के ठाकुरपरा सेक्टर में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाने में लग गए हैं। आज ही उन्होंने पहली माटी, दांदूटोला,सकतरा, बेलगाँव,सिंगारपुर, ठाकुरटोला का धुंआ धार जनसम्पर्क कर पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगा। इस दौरान डॉ केके ध्रुव ने आमजन से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की। उन्होंने अपने सबोधन मे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कार्यो की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार आने पर खैरागढ़ को जिला बनाने की बात कही।उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी की जीतने पर विकास की गंगा खैरागढ़ में भी बहाने की बात कही