पेन्ड्रा गौरेला मरवाही

गौरेला पेंड्रा मरवाही: कसौंधन बागेश्वर गुप्ता समाज की पूजा सम्पन्न..

कसौंधन बागेश्वर गुप्ता समाज की पूजा सम्पन्न

गौरेला पेंड्रा मरवाही: जिले में आज कसौंधन बागेश्वर गुप्ता समाज की पूजा गौरेला स्थित कमनियागेट के पास शंकर मंदिर में सम्पन्न हुआ,,समाज के द्वारा पूरे भारत वर्ष में श्रावण मास में समाज के द्वारा भगवान बागेश्वर का जलाभिषेक समाज के द्वारा किया जाता है।

इसी तर्ज पर आज जिले के सभी गुप्ता समाज के 13 परिवारों ने मिलकर पूजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न किया।

जिसमे आज संजय गुप्ता एवम सलिल गुप्ता के द्वारा सपरिवार मिलकर भगवान शिव का अभिषेक किया,साथ ही समाज के लोगो ने मिलकर समाज में ऊंचाइयां छूने वाले बच्चों को पुरुस्कृत किया जिसमे रिद्धि गुप्ता एवम नंदनी गुप्ता को उनके पढ़ाई में उनके उत्कृष्ट स्थान के लिए पुरुस्कृत किया गया वही समाज के वरिष्ठ जी डी गुप्ता जिन्होंने राज्य में शिक्षा के छेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया उसके लिए समाज ने उन्हें पुरुस्कृत किया वही महिला अध्यक्ष आशा गुप्ता ने महिलाओं को संबोधित करते हुए समाज में महिलाओं के महत्व को बताते हुए उन्हें हर कार्य में आगे रहने के लिए जागरूक किया, छोटे छोटे बच्चों ने झांकियां बनाई थी जो आज के आकर्षण का केंद्र था,,संजय गुप्ता ने समाज के लोगो को संगठन की शक्ति के बारे में बताया और संगठित रहने की सलाह दी,वही युवा साथी अभिषेक गुप्ता ने बच्चो में अध्यात्म और संस्कार को बढ़ावा देने की सलाह दी जिसमे प्रत्येक रविवार को 6 से 15 साल के बच्चों को गीता , वेद,रामायण,एवं हिंदू धर्म के ज्ञान और संस्कार को बढ़ावा देने पर जोर दिया, जब तक बच्चों में संस्कार और अध्यात्म की जानकारी नहीं होगी कोई समाज उन्नति की शिखर पे नहीं पहुंच सकता,, उक्त आयोजन में समाज के सभी मनिलाए,बच्चे और पुरुष शम्मलित थे,शैलेश गुप्ता ने सभी समाज के लोगो का आभार व्यक्त किया