छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिलासपुर

खबर का असर: आर के सिदार बनाये गए कोटा SDO ..एसडीओ सुनील बच्चन का नही चला जादू !

खबर का असर: आर के सिदार बनाये गए कोटा SDO ..एसडीओ सुनील बच्चन की नही चली जादू!

 

 

बिलासपुर-मामला बिलासपुर वनमण्डल का है जहाँ कोटा एस डी ओ ललित दुबे के रिटायर होने से रिक्त हुवे कोटा एस डी ओ के लिए सुनील बच्चन रेस में सबसे आगे थे.. हमने तीन दिन पहले इस संबंध में समाचार के माध्यम से अधिकारियो का ध्यान आकर्षित कराया था की बिलासपुर वृत में एक ही चहेते अधिकारी को कई जगहों का प्रभार देकर भ्रष्टाचार व प्रभारवाद का खेल खेला जा रहा था जिसमे वर्तमान मुख्य वन संरक्षक द्वारा निष्पक्ष निर्णय का मिसाल पेश करते हुए प्रभार वाद के खेल में विराम लगाते हुए.. एसडीओ आर के सिदार को कोटा एसडीओ का प्रभार के लिए आदेशित कर दिया गया है । और कल रविवार होने के कारण आज ही एस डी ओ सिदार ने प्रभार ले लिया है इससे प्रभार के आस में बैठे अधिकारी बच्चन को जोर का झटगा लगा है , ।

बता दे की जब से राजेश चंदेले मुख्य वन संरक्षक का प्रभार लिए है तब से लगातार भ्रष्टाचारियों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है इनके प्रभार लेते ही मरवाही के 13 कर्मचारियो को निलंबन अभी पिछले दिनों में बेलगहना रेंज में भ्रष्ट कर्मचारियो का निलंबन एवं गबन में लिप्त अधिकारियो से वसूली हो या संजय त्रिपाठी जैसे 10 वर्षो से जमे एस डी ओ का उच्य स्तर पर सही जानकारी दे मुख्यालय अटैच कराना इनके कार्यकाल का उपलब्धि ही है…..संजय त्रिपाठी के लिपिक के खिलाफ फर्जी जाँच प्रतिवेदन में उच्य स्तरीय जांच तत्काल गठित करना आदि आदेशो से लगता है कि अब भ्रष्टाचारियों का दिन समाप्ति की ओर है।