Latest Newsकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़शिक्षा

*के. वि. क्रमांक -2 में कक्षा 12वी के छात्रों का विदाई समारोह

CGNEWS 365डॉट कॉम
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक -2 में कक्षा बारहवीं के छात्रों का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय प्राचार्य श्री एस के साहू के कर कमलों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। कक्षा ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने रोली – तिलक एवं पुष्प वर्षा द्वारा सभी उपस्थित जनों का स्वागत किया तथा स्वागत गीत प्रस्तुत किया । इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ – साथ कुछ मनोरंजक खेलों का आयोजन भी किया गया । विद्यालय प्राचार्य श्री एस के साहू ने कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को स्मारक चिन्ह प्रदान किया तथा उन्होंने विद्यार्थियों को उनकी बोर्ड परीक्षाओं के लिए शुभकामनाएं देते हुए कहा कि निरंतर प्रयास, कठिन परिश्रम, स्व- अनुशासन के माध्यम से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है। उन्होंने छात्र -छात्राओं को परीक्षा में धैर्य, लगन एवं मेहनत के साथ सर्वोत्तम प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया। बोर्ड परीक्षाओं के लिए उनका मार्गदर्शन भी किया। शिक्षक श्री मनीष तिवारी ने छात्रों को बोर्ड परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां प्रदान कीं। विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताए अपनों यादगार पलों का स्मरण करते हुए अपने विचार प्रस्तुत किए। साथ ही श्रीमती अर्चना खरे, श्री राजेश देवांगन, श्रीमती सोनिया राठी एवं श्रीमती ज्योति रानी ने विद्यार्थियों को आगामी परीक्षा हेतु शुभकामनाएं देते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक बनने की कामना करते हुए विदाई दी । अंत में कक्षा बारहवीं के छात्रों ने ज्ञान के प्रकाश की प्रतीक मशाल जलाकर कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों को सोंपकर इसे सर्वदा प्रज्ज्वलित किये रहने का संदेश प्रदान करते हुए विदाई ली। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षक, कर्मचारी एवं कक्षा बारहवीं एवं ग्यारहवीं के छात्र- छात्राएं उपस्थित रहे।