केंद्रीय विद्यालय एन टी पी सी में मनाया गया सड़क सुरक्षा सप्ताह
सी जी न्यूज 365डॉटकाम
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 2, एन. टी. पी. सी. में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन प्राचार्य श्री एस के साहू की उपस्थिति में मनाया गया। यातायात विभाग के ए. एस. आई. मनोज राठौर और उनकी टीम ने विद्यालय में उपस्थित होकर विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों को जागरूक किया। उन्होंने सड़क सुरक्षा से संबंधित विभिन्न नियमों की जानकारी दी जैसे- 16 वर्ष की उम्र के वे बच्चे ही स्कूटी या बाइक चला सकते हैं, जिनके पास लाइसेंस हो अन्यथा उनके अभिभावकों को 3 महीने की सज़ा का प्रावधान है। साथ ही उन्होंने हेलमेट न पहनने, 2 से ज्यादा सवारी करने, सही जगह पार्किंग न करने, स्पीड ज्यादा रखने, शराब पीकर गाड़ी चलाने आदि से सम्बंधित चालान की जानकारी प्रदान की। विद्यार्थियों को सुरक्षा की दृष्टि से वाहन न चलाने की सलाह देते हुए उन्होंने बताया कि हमारे शहर में भी आये दिन दुर्घटनाएँ सामने आ रहीं हैं, अतः वे सतर्कता बरतें। अंत में विद्यालय प्राचार्य श्री एस के साहू ने श्री मनोज कुमार व उनकी टीम को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा सभी को सड़क सुरक्षा नियमों का पूर्णतः पालन करने की सलाह दी। इस दौरान टीम के सदस्य श्री अजय रजवाड़े, श्री रितेश कौशिक, श्री टीकेश्वर साहू, श्री धर्मेन्द्र उपस्थित रहे एवं विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारी मौजूद रहे।