कटघोरा- गौरव पथ सडक निर्माण मे हो रहे विलंब पर भडके कटघोरा विधायक तो कलेक्टर ने CMO को कहा नगरपालिका से हटाकर PWD को बनाना पडेगा एजेंसी पढे पुरी खबर…….
कटघोरा- जिला खनिज न्यास मद से स्वीकृत गौरव पथ सडक निर्माण को लेकर नगरपालिका को निर्माण एजेंसी बनाया गया है नगरपालिका कटघोरा के सुस्त रवैये से परेशान कटघोरा के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विधायक पुरूषोत्तम कवंर से शिकायत की थी लगातार आ रही शिकायतों को लेकर विधायक भी चिंतित थे दिनांक 16 बुधवार के दिन मुख्यमंत्री के कटघोरा आने पर उनके साथ आए कोरबा जिले के प्रभारी मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कटघोरा स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंट की विश्राम गृह पर वही कटघोरा विधायक ने प्रभारी मंत्री के समक्ष कटघोरा नगर के गौरव पथ सड़क योजना के विलंब पर नाराजगी जाहिर की और प्रभारी मंत्री को त्वरित कार्यवाही करने निवेदन किया विश्राम ग्रह पर मौजूद कोरबा जिले की कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने मुख्य नगरपालिका अधिकारी जेबी सिंह को तलब कर सड़क की स्थिति का जायजा लिया और मुख्य नगरपालिका अधिकारी को जमकर फटकार लगाई कलेक्टर ने सीएमओ जेबी सिंह को एक माह के अंदर सारी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए और चेतावनी देते हुए कहा कि अगर निर्देशों का पालन नहीं हुआ तो गौरव पथ सड़क का निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग को दे दिया जाएगा नगरपालिका के सुस्त रवैए से परेशान नगर के नागरिक भी विधायक एवं कलेक्टर को धन्यवाद ज्ञापित किया विधायक ने बताया कि 1 हफ्ते के भीतर गोपाल पेट्रोल पंप से सुतर्रा तक के सड़क की स्थिति सुधर जाएगी विश्राम गृह में मौजूद कांग्रेस नेता डा शेख इशितयाक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अशरफ मेमन,जिला पंचायत के पुर्व उपाध्यक्ष अजय जायसवाल, कांग्रेस नेता राजीव लखनपाल