कोरबा न्यूज़

पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश तीस नवम्बर तक*

दीपका नितेश शर्मा *पंडित सुंदर लाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश तीस नवम्बर तक* दीपका -गेवरा – पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय छत्तीसगढ़ बिलासपुर के अंतर्गत स्नातक ,स्नातकोत्तर ,पी जी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में शिक्षा सत्र 2020- 21 के लिए प्रवेश प्रारंभ है अध्ययन केंद्र दीपका गेवरा से उत्तम कुमार दुबे ने बताया कि उपरोक्त कोर्स के लिए ऑनलाइन प्रवेश एवं पंजीयन एक जून 2020 से जारी है तीस नवम्बर अंतिम तिथि तक इसमें प्रवेश के इच्छुक व्यक्ति प्रवेश ले सकते हैं इस वर्ष प्रवेश लेने वालों की सुविधा को देखते हुए शुल्क की राशि दो किस्तों में जमा करने की विशेष छूट विश्व विद्यालय द्वारा दी जा रही है स्नातक पाठ्यक्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम, बि लिब, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में एम ए संस्कृत, हिंदी ,अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र , एमएसडब्ल्यू, एम कॉम, एमएससी गणित, एम ए शिक्षा आदि कोर्स संचालित है इसी तरह पीजीडीसीए, डीसीए, पीजीडीसीए योग साइंस ,पीजी डिप्लोमा इन साइकोलॉजिकल गाइडेंस एंड काउंसलिंग, पीजी डिप्लोमा इन हुमन रिसोर्स मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन मार्केटिंग मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, पीजी डिप्लोमा इन मास्क पब्लिक रिलेशन, पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, पीजी डिप्लोमा इन टूरिस्ट मैनेजमेंट छत्तीसगढ़ी भाषा एवं साहित्य में पीजी डिप्लोमा, पीजी डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड वेलफेयर, बी एस सी, प्रारंभिक भाषा शिक्षण में डिप्लोमा ,रामचरितमानस में विज्ञान से सामाजिक उत्थान में डिप्लोमा, सर्टिफिकेट इन गुड सर्विस टैक्स आदि उच्च शिक्षा की व्यवस्था है पाठ्यक्रम अध्ययन दूरस्थ शिक्षा के माध्यम से अनुभवी शिक्षकों के माध्यम से कराया जाता है विद्यार्थियों के समस्याओं के समाधान के लिए ऑनलाइन सुविधा भी प्रदान की जाती है समस्त पाठ्य सामग्री असाइनमेंट एवं अंकसूची डाक के माध्यम से विद्यार्थियों के घर पहुंच सुविधा उपलब्ध है नए एवं पुराने विद्यार्थियों के प्रवेश के साथ ही एटीकेटी परीक्षार्थियों का भी ऑनलाइन फॉर्म भराया जा रहा है अधिक जानकारी हेतु 9300571780 मो नंबर पर काल कर जानकारी ले सकते है .