govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कोरबा : कौन कर रहा फर्जी हस्ताक्षर! सरपंच पुत्र या सचिव? चाकामार का मामला पुलिस तक पहुंचा

कौन कर रहा फर्जी हस्ताक्षर! सरपंच पुत्र या सचिव? चाकामार का मामला पुलिस तक पहुंचा

कोरबा : कोरबा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चाकामार में सरपंच और सचिव के बीच विवाद गहरा गया है। दोनों ने एक-दूसरे की शिकायत पुलिस में करते हुए फर्जी हस्ताक्षर और हस्तक्षेप का मुद्दा उठाकर कार्यवाही की मांग की है।चाकामार के सचिव सुरेश खुंटे ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है कि सरपंच श्रीमती रामेश्वरी मंझवार के पुत्र विजय कुमार के द्वारा जबरन दबाव बनाते हुए गलत कार्य करने मजबूर किया जाता है। ऐसा नहीं करने पर झूठी शिकायत की धमकी मिलती है। सचिव ने इसकी वजह पंचायती राज संस्थाओं में पदस्थ निर्वाचित महिला पदाधिकारियों के कामकाज संचालन के दौरान उनके सगे-संबंधियों के हस्तक्षेप पर प्रतिबंध लगाए जाने संबंधी जिला पंचायत सीईओ के द्वारा जारी आदेश का पालन करना बताया है, जिससे नाराज होकर धमकी मिल रही है। सचिव ने संदेह जाहिर किया है कि सरपंच पुत्र के द्वारा अपनी मां की जगह अधिकांश शासकीय कार्यों में लेन-देन से लेकर पंचायत के सभी दस्तावेजों में हस्ताक्षर किया जाता रहा होगा, क्योंकि हर दस्तावेज या आहरण संबंधी दस्तावेज को घर ले जाकर मां से हस्ताक्षर कराकर लाता हूं, कहा जाता है। सरपंच के हस्ताक्षर का मिलान कर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की मांग सचिव ने की है।

दूसरी ओर चाकामार की सरपंच श्रीमती रामेश्वरी मंझवार ने रजगामार पुलिस चौकी में लिखित शिकायत किया है कि सचिव सुरेश खुंटे फर्जी सील व हस्ताक्षर का उपयोग कर रहे हैं। सरपंच ने बताया है कि जब से सचिव सुरेश खुंटे ने चाकामार का प्रभार लिया है तब से लेकर अभी तक वेतन पत्रक में सरपंच का सील व हस्ताक्षर नहीं लिया है। जिला पंचायत जाकर देखा तो वहां पिछले कुछ दिनों से वेतन पत्रक में सरपंच का फर्जी सील व हस्ताक्षर किया गया था। उक्त सील व हस्ताक्षर की जांच करते हुए सचिव पर सख्त कार्यवाही का आग्रह सरपंच ने किया है।