govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना, दिखेगा जवाद तूफान का असर

छत्तीसगढ़ में हल्की बारिश होने की संभावना, दिखेगा जवाद तूफान का असर

रायपुर : जवाद तूफान का असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा. 6 दिसंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में तूफ़ान के असर से तेज हवा और तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी, इसका असर ख़ास तौर पर प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में रहेगा. बस्तर और आसपास के इलाकों में तेज हवा और ठण्ड के साथ ही हल्की बारिश की भी संभावना है. मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और उससे सटे अंडमान सागर के ऊपर बना है. इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 2 दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व और उससे सटे पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक डिप्रेशन में केंद्रित होने और बाद के अगले 24 घंटों के दौरान प्रबल होकर बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों पर एक चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है. इसके बाद, इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने, और प्रबल होकर उत्तर आंध्र प्रदेश-ओडिशा तटों के करीब 4 दिसंबर की सुबह पहुंचने की संभावना है.