govthigh paid adsLatest Newsछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलपेन्ड्रा गौरेला मरवाही

जीपीएम/लोहारी: पंच खुबदास लहरे से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका हूं.. जीना मुश्किल हो गया है ‘– नारायण श्रीवास

लोहारी: पंच खुबदास लहरे से मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हो चुका हूं.. जीना मुश्किल हो गया है ‘– नारायण श्रीवास

 

 

गौरेला पेंड्रा मरवाही: किसी भी व्यक्ति पर किसी भी कारण से दबाव बनाकर परेशान करना , मानसिक प्रताड़ना , अपराध की श्रेणी में आता है…ताजा मामला जिले के ग्राम पंचायत लोहारी का है जहां के स्थानीय निवासी नारायण श्रीवास को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा है… नारायण श्रीवास ने बताया की वर्तमान में पंच और कांग्रेस ब्लाक उपाध्यक्ष हूं ‘ अभी एक वर्ष पूर्व मेरे जवान पुत्र की मृत्यु कोरोना से हुई है ‘ जिसके वजह से मैं चिन्तित रहता हूं उसके छोटे छोटे बच्चों का भरण पोषण कर रहा हूं…किसी कारणों से लोहारी निवासी ख़ूबदास लहरे मुझे जीने नही दे रहा है ‘लोहारी पंच ख़ूबदास द्वारा लगातार शिकायत करके रात दिन मुझे परेशान कर रहा है हमेशा मुझसे पैसों की मांग करता है..

खुबदास आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है ‘जिसके नाम मरवाही थाने में कई अपराध दर्ज है ख़ूबदास जो की आदतन शिकायत करने के लिये मशहूर है ग्राम पंचायतों का शिकायत करके पैसा मांगने का आरोप ख़ूबदास लहरे के ऊपर लगते रहा है , ज्ञात है कि पूर्व में लोहारी पंचायत में रजिस्टर फाड़ना और महिला सचिव खिलेश्वरी सिंह के साथ हाथापाई के रिपोर्ट में जेल भी जा चुका है..

उसी मामले में गवाह सरपंच व सचिव और कुँवर सिंह जिनका बयान बदवालने के लिये मुझे धमकी देता है..ख़ूबदास मुझे इतना परेशान कर रहा है कि मेरा जीना मुश्किल हो गया इसके पूर्व रोजगार सचिव कमल मोहन ने भी ख़ूबदास के ऊपर गंभीर आरोप लगा चुके है , लोहारी सरपंच पुष्पराज सिंह और पंच तंग आकर मरवाही एसडीएम को लिखित में ख़ूबदास लहरे के नाम पर शिकायत किये है..उसमे कार्यवाही होना बाकी है… खुबदास के द्वारा कई एकड़ वन भूमि जमीन पर कब्जा करके रखा गया है …!!