Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीधर्मबिज़नेसबिलासपुरब्रेकिंग न्यूज़मनोरंजनरायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

*लाकडाउन को प्रभावी रूप से पालन कराने कोरबा पुलिस टीम ने निकाला फ्लैग मार्च* *100 से अधिक सायरन युक्त वाहनों में सवार होकर निकाला गया फ्लैग मार्च* *जिले वासियों की कोरोना प्रोटोकॉल और लाकडाउन का गंभीरता से पालन करने किया गया अपील*

 

*कोरबाा*

वैश्विक महामारी कोविड-19 कोरोनावायरस का प्रकोप पूरे विश्व एवं हमारे देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य में भी फैली हुई है इस लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा इसे “”ग्लोबल हेल्थ इमरजेंसी”” घोषित किया गया है। कोरबा जिले में वायरस के संक्रमन को ध्यान में रखते हुए इसके प्रभावी रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु प्रशासन द्वारा संपूर्ण लॉक डाउन की घोषणा किया गया है।*
*जिले में लागू लाकडाउन के प्रभावी एवं सफलता पूर्वक पालन कराने हेतु आज प्रथम दिवस पर आदरणीय पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा सर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय रामगोपाल करियारे एवं नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू के साथ टीआई कोतवाली दुर्गेश शर्मा, चौकी प्रभारी आशीष, चौकी प्रभारी रामपुर मयंक मिश्रा, RI संजय साहू, सूबेदार भुनेश्वर कश्यप सहित नगर के सभी थाना, चौकी, पुलिस सहायता केंद्र के स्टाफ 100 से अधिक सायरन युक्त बाइक एवं वाहन के साथ नगर के प्रमुख मार्ग, चौक, चौराहे, पहुंच मार्ग एवं गलियों से होते हुए व्यापक स्तर पर फ्लैग मार्च किया गया।*
*इस दौरान फ्लैग मार्च चौकी रामपुर से प्रस्थान कर शहर के प्रमुख चौक कोसा बाड़ी, सुभाष चौक, घंटाघर चौक, सीएसबी चौक, टीपी नगर चौक, सोनालिया चौक, रेल्वे स्टेशन, सीतामणी, पुराना बस स्टैंड, पावर हाउस रोड, नया बस स्टैंड, होते हुए आई टी आई चौक होते हुए वापस रामपुर पहुँची।*
*इस दौरान व्यापक स्तर पर जिले वासियों और लोगों से अपील किया गया कि वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस को हराने हेतु कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करें और कोरोना के संक्रमण चैन को तोड़ने हेतु जिले में लागू सम्पूर्ण लॉक डाउन को स्वमेव गंभीरता पूर्वक लेते हुए पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।*
*कोरबा पुलिस टीम जिले में लॉक-डाउन को प्रभावी और सफल बनाकर कोरोना को हराने के लिए प्रतिबद्ध एवं दृढ़ संकल्पित है,अतः सभी कोरबा जिलेवासियों के अमूल्य सहयोग और योगदान अपेक्षित है। यह फ्लैग मार्च लॉक डाउन को गंभीरता से लागू कराए जाने निरंतर जारी रहेगा।*