Covid 19govtकोरबा न्यूज़खेलछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपाजुर्मदिल्लीदेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुररायपुरशिक्षासियासतस्वास्थ्य

कोरोना से मृत परिजनों के आश्रितों को निजी स्कूल संघ के 31 स्कूलों द्वारा निशुल्क पढ़ाई का जिम्मा

_शिवशंकर जयसवाल_

कटघोरा_ जिलास्तरीय निजी स्कूल संघ वाले कोरोना से मृत उनके आश्रितों को जिले के 31 निजी स्कूलों में निशुल्क पढ़ाने की जिम्मा उठाया गया हैं ।
दो वर्ष के कोरोना काल मे जिससे जो सहयोग बना अपने हैसियत के अनुसार सहयोग किये । छग क्या पूरे देश के निजि स्कूलों की आर्थिक स्थिति चरमरा गयीं है । हजारों गुरुजी बेरोजगार हो गए हैं । फिर भी कोरोना काल मे जिलास्तरीय निजी स्कूल संघ ने कोरोना पॉजिटिव से मृत परिजनों के आश्रितों ( बच्चो) को निशुल्क पढ़ाने की जिम्मा अपने ऊपर ले लिए है ।
जिला स्तरीय निजी स्कूल संघ में लगभग 99 स्कुल शामिल हैं । जिले में लगभग 289 निजी स्कूल संचालित है जिसमे 30 निजी स्कूलो ने संघ के माध्यम से अपनी सहमति जतायी । संघ के अध्यक्ष परमेस्वर देवांगन एवम सचिब शिवशकर जायसवाल ने कहा कि देश क्या पूरी दुनिया कोरोना संकट से जूझ रहा है । यदि हम संकट के समय देश के साथ नही दिए तो स्कूलों में बच्चो को शिक्षा देना बेकार है ।
यदि भूखे की समय पर भोजन नही दिए जाएं तो कोई मतलब नही होता । समय के अनुसार सभी लोगो को साथ देनी चाहिए।
उनके नाम क्रमशः-न्यू स्टार इंग्लिश स्कुल कोरबा , हसदेव उच्च माध्यमिक विद्यालय दर्री-कोरबा, आर्यन पब्लिक स्कूल उरगा-कोरबा, न्यू बिशन पब्लिक स्कूल भैसमा -कोरबा, जे एम डी पब्लिक स्कुल चेकपोस्ट बालको कोरबा, ग्रीन लैंड पब्लिक स्कूल कोरबा, शारदा उच्च माध्यमिक विद्यालय सिल्ली कोरबा, ज्ञान ज्योति मंदिर कोरबा, mcmit पब्लिक स्कूल कोरबा, आनंद मार्ग पब्लिक स्कुल दर्री कोरबा, गायत्री विधा मंदिर दर्री कोरबा, कलचुरी पब्लिक स्कूल कटघोरा, अभ्योदय पब्लिक स्कुल कटघोरा,सेंट ans पब्लिक स्कूल कटघोरा, कलचुरी पब्लिक स्कूल दीपिका कटघोरा, कलचुरी पब्लिक स्कूल हरदीबाजार कटघोरा, श्री बुंदराम पब्लिक स्कूल छुरी कटघोरा, विवेकानंद पब्लिक स्कूल छुरी कटघोरा, रानी लक्ष्मी बाई पब्लिक स्कूल देलवाडीह कटघोरा, रेन्डियन् पब्लिक स्कूल रंजना कटघोरा, कोरबा पब्लिक स्कूल जमनीपाली कटघोरा, बी एन् जी पब्लिक स्कूल हरदीबाजार कटघोरा, अपेक्स इंटरनेशनल स्कूल पाली, डी एम पब्लिक स्कूल हरदीबाजार, पाली, इंडियन पब्लिक स्कूल पाली, ज्ञानोदय शिसु मंदिर पाली, गरिमा पब्लिक स्कूल अमरेली, करतला , सरस्वती शिसु मंदिर फर्सवानी करतला, इंडियन पब्लिक स्कूल फर्सवानी, करतला, सरस्वती शिशु मंदिर बेहरचुआ करतला, सरस्वती शिशु मंदिर लखनपुर पोड़ी उपरोड़ा, एवम सरस्वती शिशु मंदिर माचा डोली पोड़ी उपरोड़ा, है ।