Uncategorized

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई चैतमा सात दिवसीय विशेष शिविर में विभिन्न श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश—–

राष्ट्रीय सेवा योजना ईकाई चैतमा सात दिवसीय विशेष शिविर में विभिन्न श्रमदान कर दिया स्वच्छता का संदेश—–

Korba: शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चैतमा अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर समन्वयक डॉ मनोज सिन्हा ,जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी,प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला जी के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी शिविर सयोजक वीरेंद्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन पर प्रातः योग अभ्यास, पीटी, पिरामिड एवं स्वयं सेवकों ने श्रमदान करते हुए गांव गली में स्वच्छता अभियान, प्लास्टिक मुक्त अभियान, कीचड़ युक्त हैंड पम्प के पास सफाई एवं आने जाने के लिए मिट्टी ईटा से से रोड बनाते हुए।

राष्ट्रीय सेवा योजना ग्राम पंचायत नोनबिर्रा में श्रम दान ग्राम पंचायत भवन परिसर आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन,पटवारी कार्यालय,शासकीय उचित मूल्य दुकान परिसर से खरपतवारों की सफाई अभियान सोख्ता गड्डा निर्माण किया गया।बौद्धिक चर्चा में अतिथि श्री रूपेश कुमार चौहान जी ने छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक राज्य गीत, देश भक्ति गीत,जस गीत, विद्यार्थियों को कैरियर निर्माण विस्तार बताया एवं श्री कली राम खूंटे जी ने आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताया।

स्वयं सेवकों ने देशी खेल कितने भाई कितने, ऐसे कैसे, राम -रावण,रूमाल झपट्टा इत्यादि देशी खेल खेल कर स्वयं सेवकों में उत्साह रोमांचक दिखा। रात्रि भोजन के बाद विभाग सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेटी बचाव बेटी पढ़ाव, स्वच्छता अभियान नुक्कड़ नाटक के कर जागरूकता का संदेश दिया। भृत्य नारायण कंवर एवं स्वयं सेवको की सहभागिता से सात दिवसीय विशेष शिविर से ब्यक्तित्व छमता का विकास कर सृजनात्मक कार्य में बेहतर अनुभव सिख रहें है।