Uncategorized

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव का धुंआधार जनसंपर्क जारी, चुनावी समर का आगाज….

मरवाही विधायक डॉ केके ध्रुव का धुंआधार जनसंपर्क जारी, चुनावी समर का आगाज….

GPM; छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती चालू हो गई है।इस बार पार्टी सर्वे से विधायको के परफोर्मेंस के हिसाब से टिकट दिया जायेगा। संभवतः इसी कारण सभी विधायक अब अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में जनता के बीच जोर शोर से लग गए हैं। हालांकि विधायक डॉ केके ध्रुव क्षेत्र में जनता के बीच सतत संपर्क में ही रहते हैं और अमूनन वे क्षेत्र के ही दौरे में रहते है।पर अब चुनावी समर आते ही उनका यह दौरा कार्यक्रम और जोर पकड़ लिया है।वे प्रतिदिन लगभग 3 से 4 गांवों में जाकर जनसंपर्क कर रहे हैं।

आज इसी कड़ी मे विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही के ग्राम कटरा हाई स्कूल में आयोजित बाल मेले में बच्चो व पलको के बीच जाकर अपनी सहभागिता निभाई और बच्चो ग्रामीणों सहित बाल मेले का आनंद लिया।इसके पश्चात विधायक डॉ केके ध्रुव मरवाही विधानसभा के ग्राम गिरवर में खंड स्तरीय जनसंवाद कार्यक्रम स्वास्थ्य पंचायत सम्मेलन में जाकर मितानिनों व स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं के त्वरित निराकरण का प्रयास किया।

इस कार्यक्रम में उन्होंने मितानिनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार उनकी सभी मांगों को गंभीरता पूर्वक विचार कर रही है और वे शीघ्र ही इस संबंध में मुख्यमंत्री के समक्ष मिलकर अपनी बात रखेंगे।वही अपने जनसंपर्क के अंत में गौरेला ब्लॉक के झगराखांड धनौली में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण कर किसानों से बात चीत की और उन्हें कोई परेशानी न हो इसके लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए।