Covid 19govtकोरबा न्यूज़छत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलजशपुरजांजगीर चांपादेश – विदेशधर्मपेन्ड्रा गौरेला मरवाहीबिज़नेसबिलासपुररायपुरराष्ट्रीय समाचारविशेष समाचारशिक्षासियासतस्वास्थ्य

छतीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पोड़ी उपरोड़ा ने शिक्षकों की समस्या पर ज्ञापन सौंपा

छतीसगढ़ प्रदेश संयुक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पोड़ी उपरोड़ा ने शिक्षकों की समस्या पर ज्ञापन सौंपा

*छत्तीसगढ़ प्रदेश संयक्त शिक्षक संघ ब्लाक इकाई पोड़ी उपरोड़ा के नव नियुक्त प्रथम अध्यक्ष विनय झा तथा वरिष्ठ शिक्षक सादिक़ अंसारी,रामगोपाल दलपति, श्रीमती संतोष दुबे ,रम्भा तंवर के नेतृत्व में शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर एसडीएम पोड़ी उपरोड़ा तथा तहसीलदार मेरिया सर्, बीआरसी विकास खण्ड़ शिक्षा अधिकारी श्री जोगी सर बीआर सी कश्यप सर को बुके भेट कर ज्ञापन सौपा। समस्याओं के निराकरण हेतु विस्तृत चर्चा की गई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुये जंहा शिक्षको की आवश्यकता हो वही डयूटी लगाई जाए तथा सर्वलान्स टीम में लगे शिक्षको को विशेष सुरक्षा उपकरण के साथ बचाव हेतु उन्हें प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वे स्वयं और परिवार को सुरक्षित रख सके।गत कोरोना संक्रमड के समय शिक्षको ने अपना कार्य अच्छे से किआ फिर भीअच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को किसी प्रकार का सम्मान नही दिया गया ।जिससे शिक्षक मायूस हुए हैअतः उन्हें उचित सम्मान दिया जाय*
*विकास खण्ड में कई शिक्षको की मृत्यु कार्य उपरांत हो गई है उन्हें पेंशन उपदान, और पेंशन का भुगतान आज तक नही हुआ जिस पर त्वरित कार्यवही किया जाए*म्रत्यु उपरांत मिलने वाली अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता दिया जाए तथा परिवार को प्रकरण में सहयोग दिया जाए।साथ ही उन्हें सेवा अवधि काअवकाश नगदीकरण भी कीया जाय और संज्ञान में तुरन्त लिया जाए। covid पॉजिटिव हुए शिक्षको को विशेष प्रकरण मानते हुए किसी भी परिस्थिति में वेतन न रोका जाएऔर *शिक्षको के वेतन पत्रक में जनपद सदस्य के हस्ताक्षर की प्रक्रिया केवल कोरबा जिले के इस विकासखंड में है अतः जिससे शिक्षक अनावश्यक रुप से हस्ताक्षर के लिए भटकते है।अतः इस आदेश कों शिथिल किया जाए*

*इस प्रकार शिक्षको की विभिन्न समस्याओं पर एस डीएम सर ने विस्तार पूर्वक चर्चा की गई।जिसके निराकरण हेत ठोस आश्वाशन दिया गया*विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी ने 15 सितम्बर तक फॉर्म 16 उपलब्ध कराने ,सेवा पुस्तिका की दिव्तीय प्रति बनाने की प्रक्रिया का सरलीकरण ,पेंशन प्रारम्भ कराने हेतु उच्च कार्यालय पत्राचार करने पर चर्चा की गई*तथा 3 सितम्बर के हड़ताल को सफल बनाने हेतु चर्चा की गई*
*आज के इस ज्ञापन में मुख्य रूप से शिक्षक , कलाराम मल्होत्रा, ब्रजेश त्यागी,आसिफ खान,आसन दास दीवान, कुशाल सिंग कंवर,चूड़ामणि तंवर,नागेन्द्र सिंह राजपूत,,योगेंद्र सिंह कंवर, बान सिंह शांडिल्य, उत्तम सिंह मरकाम,मलेश्वर सिंह पैकरा,जयवंत टोप्पो, शेषांक सिंह, सनत सूर्यवंशी तथा अन्य शिक्षक उपस्थित थे