जान जोखिम में डाल घर वालों की बचाई जान, घर के ऊपर किया अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन, निकला कोबरा सांप।
जान जोखिम में डाल घर वालों की बचाई जान, घर के ऊपर किया अनोखा रेस्क्यू ऑपरेशन, निकला कोबरा सांप।
छत्तीसगढ़ राज्य का कोरबा जिला कुछ वर्षों से नाग लोग बन चुका हैं, अन्य जिलों के अपेक्षा याहा अधीक मात्रा में विभिन्न प्रजातियों के साप मिलना ये बताता हैं की कोरबा जिला का जंगल इन जीवों के लिए बहुत अनुकूल हैं, साथ ही उनके अधीक मात्रा में मिलने से खतरा और भी बढ़ गया हैं, सांपो से इन्सानों को बचाने का काम कोरबा के स्नेक रेस्क्यू टीम लागातार काम कर रहा, बारिश का मौसम जैसे जैसे खत्म हो रहा सांपो के निकले की घटना भी कम हो रही, कोरबा के रिस्दी बस्ती में जहा कुछ गरीब परिवार सब्जी उगाने का काम करते हैं, उनका आए दिन सांपो से सामना आम बात हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब परिवार के लोग अपने बाड़ी में भोजन के लिए बैठे ही थे की कच्चे मकान के छज्जे में एक कोबरा साप दिखाई दिया फिर क्या था सब डर से बाहर भाग खड़े हुए और अपनी जान बचाई, फिर किसी एक व्यक्ति ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख वन विभाग सदस्य जितेंद्र सारथी को इसकी जानकारी दी जिसके तुरंत बाद जितेंद्र सारथी मौके पर पहुंच रेस्क्यू ऑपरेशन चालू किया पर ढुंढ पाने में असफल रहे, जिस पर उन्होंने कहा वो कहीं घुस गया हैं, घर के छज्जे में कहीं बैठा होगा धीरे से निकल कर चला जाएगा, पर महिला ने पुनः निवेदन किया कि साप को किसी भी हाल में निकाला जाए, डरी सहमी महिला को देख जितेंद्र सारथी ने घर के छज्जे को तोड़ने की बात कहीं जिस पर महिला और उसके पति ने सहमति जाहिर की फिर धिरे धिरे कच्चे मकान में चढ़ा गया और ऊपर के पन्नी को एक एक कर हटाया गया साथ ही ऊपर में बिछाए हुए पैरों को हटाया गया, तभी ऊपर में बैठे कोबरा सांप को बड़ी सावधानी से कपड़े के धैले में डाल कर नीचे लाया गया तब जाकर सभी ने राहत की साप लिया, साथ ही जितेंद्र सारथी ने सभी लोगों से अपील किया की जब भी साप दिखे या सर्प दंशहोने पर 8817534455 नंबर पर जानकारी दे, हमारी टीम हर सम्भव मदद करने का प्रयाश करेंगी।
**जितेंद्र सारथी ने बताया* यह रेस्क्यू ऑपरेशन बहुत ही खतरनाक था जमीन में जब हम रेस्क्यू करते हैं हमें पता होता हैं कंट्रोल कर लेंगे पर किसी घर के ऊपर छज्जे में हो वो भी जो बहुत कमजोर हो रेस्क्यू कर पाना सम्भव नहीं पर रेस्क्यू करना जरूरी था, हम हर एक रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ नया सीखते हैं, हम अपनी जान जोखिम में डाल दूसरो की जान बचाते हैं।