केंद्र की कोविड-19 टीकाकरण योजना के तहत देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम लगभग 7 माह से चलाया जा रहा है। इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी कंधे से कंधा मिलाकर अहम भूमिका निभा रहे हैं।
केंद्र की कोविड-19 टीकाकरण योजना के तहत देशव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम लगभग 7 माह से चलाया जा रहा है। इस मुहिम में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ शिक्षा विभाग के कर्मचारी भी कंधे से कंधा मिलाकर अहम भूमिका निभा रहे हैं।
सीएसईबी पूर्व के टीकाकरण केंद्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों एवं टीकाकरण में लगे शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सीएसईबी के कर्मचारी डॉ सदरक कुमार ने सभी सम्मानीय जनों का स्वागत करते हुए कहा कि कोविड-19 टीकाकरण भारत सरकार सरकार की एक वृहद योजना है जो कि 4 फरवरी से इस टीकाकरण केंद्र में संचालित है। इस केंद्र में अब तक लगभग दस हजार लोगों का टीकाकरण किया गया है। प्रतिदिन डेढ़ सौ से 200 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े लक्ष्य को स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के सहयोग से ही पूरा किया जा सकता है समाजसेवी एवं पत्रकार अशोक सहिस ने सभी डॉक्टरों नर्सों एवं शिक्षकों को बधाई एवं शुभकामना देते हुए कहा उनके निस्वार्थ कार्य की सराहना की। टीकाकरण केंद्र की नोडल अधिकारी डॉ फरहाना अली ने स्वास्थ्य विभाग की इस पहल का स्वागत करते हुए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि इस कोविड-19 के कठिन दौर में स्वास्थ्य विभाग और शिक्षा विभाग के कर्मचारी प्रत्येक क्षेत्र में निर्भय होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर रहे हैं। इस प्रकार के सम्मान से उनका मनोबल बढ़ता है । इस अवसर पर नोडल अधिकारी फरहाना अली, शिक्षा विभाग से प्रभा साव व्याख्याता स्याहीमुड़ी अनीता पटेल प्रधान पाठक जैलगांव शीला टोप्पो सहायक शिक्षक जेलगांव कमला साहू सहायक शिक्षक स्याहीमुड़ी दीप्ति राठौर सहायक शिक्षक डांडपारा विनीता केरकेट्टा सहायक शिक्षक कलमी, स्वास्थ्य विभाग से सिस्टर पार्वती देवांगन सिस्टर नेहा सिंह एवं सिस्टर फ्लोमीना खलखो को पुष्पगुच्छ एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया गया।