Latest Newsकोरबा न्यूज़

महिला योग शक्ति दिवस का हुआ आयोजन

CGNEWS365.COM

भारतीय योग संस्थान द्वारा महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन में महिलाओं ने उत्साह के साथ भाग लिया। भारतीय योग संस्थान ने 25 दिसंबर को महिलाओ में योग के महत्व को अधिक से अधिक प्रसारित करने के उद्देश्य से महिला योग शक्ति दिवस का आयोजन किया। यह आयोजन स्थानीय संत कंवर राम उद्यान में किया गया। जिसमें 70 से अधिक योग साधकों ने योग साधना की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ दीक्षा गर्ग एवं केंद्र के वरिष्ठ साधकों एवं केंद्र प्रमुख व शिक्षकों ने मां सरस्वती एवं भारतीय योग संस्थान के संस्थापक श्रद्धेय प्रकाश लाल जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ किया गया । श्रीमती पारूल सरकार द्वारा किया गया शंख नाद आकर्षण का केंद्र रहा । शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य हेतु योग साधना एवं प्राणायाम की साधना करवाई गई । श्रीमती किरण बोंदिया, मीना बेरीवाल, एकता अग्रवाल, पिंकी पोद्दार, दीपा अग्रवाल, कंचन जायसवाल ने ताड़ासन, अश्वत्थान, आसन, तितली आसन, कमर चक्रासन, उष्ट्रासन, सर्प आसन, सेतुबध आसान, उत्तानपादासन करवाया। श्रीमती आभा अग्रवाल ने भस्त्रिका, अनलोम विलोम और भ्रामरी, प्राणायाम एवं अनीता प्रसाद ने ध्यान की साधना करवाया ।

योग एवं ध्यान साधना के समय अत्यंत उर्जामय वातावरण रहा । साधक ध्यान सिंह परमार द्वारा कराए गए हास्यासन के दौरान तो पुरा उद्यान ठहाकों से गूंज उठा। कार्यक्रम में ताली योग नृत्य एवं योग आधारित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। मुख्य अतिथि डॉक्टर दीक्षा गर्ग ने रोगों के स्थाई निदान हेतु योग को नियमित दिनचर्या में शामिल करने को महत्वपूर्ण बताया। क्षेत्रीय प्रधान आभा अग्रवाल ने योग एवं प्राकृतिक उपचार के महत्व को बताया और नगर के प्रत्येक उद्यान में योग की निशुल्क कक्षाओं के संचालक को आवश्यक निरूपित करते हुए इसके लिए संकल्प दोहराया । संगठन मंत्री अंजलि केसरवानी ने उन्नत परिवार और समाज में महिला शक्ति के योगदान और स्वास्थ्य पर व्याख्यान दिया मंच संचालन एकता अग्रवाल और अंजलि केसरवानी ने किया।