21 दिसंबर को मनाया जाएगा विश्व ध्यान दिवस
CGNEWS 365.COM भारत के प्रस्ताव को 193 सदस्यीय संयुक्त राष्ट्र महासभा ( UNO ) ने सर्वसम्मति से पारित करते हुए 21 दिसंबर को विश्व ध्यान दिवस घोषित किया है।
इस शुभ दिन के अवसर पर भारतीय योग संस्थान कोरबा के द्वारा प्रथम विश्व ध्यान दिवस का आयोजन संत कंवर राम उद्यान में 21 दिसंबर शनिवार को प्रातः 6:30 बजे से 7:45 बजे तक किया जाएगा । आप सभी से निवेदन है की प्रातः सुरम्य वातावरण में सूरज की स्वर्णिम किरणें के सानिध्य में अपने आप से साक्षात्कार करने ध्यान के अद्भुत अनुभव प्राप्त करने पहुंचने का निवेदन योग गुरु
आभा अग्रवाल ने किया है।
श्रीमती अग्रवाल ने कोरबा क्षेत्रीय प्रधान भारतीय योग संस्थान एवं समस्त साधक एवं शिक्षक गण को कार्यक्रम के शुभारंभ के पूर्व निर्धारित समय पर पहुंचने को कहा है।
योग के लिए महिलाओ को श्वेत सलवार सूट , लाल एवं दुपट्टा या सुविधाजनक वस्त्र में एवं पुरुष श्वेत टी-शर्ट या कुर्ता पजामा पहनने का निवेदन किया हैं।