पंडित योगेश्वर तिवारी ने कराया 102 जोड़ों का विवाह
कोरबा CGNEWS.365.COM
- कोरबा मृगशीर्ष शुक्ल द्वादशी को सीएसईबी खेल मैदान पर आयोजित 102 वर_कन्याओं की जोड़ियों की वैदिक रीति से विवाह पंडित योगेश्वर प्रसाद तिवारी एवम 5 द्विज पंडितो के साथ संपूर्ण विवाह संपन्न कराया गया है, जिसमें माननीय छत्तीसगढ़ सरकार के यशश्वी मुख्यमंत्री श्री “विष्णु देव साय सपत्नीक, उप मुख्यमंत्री अरूण साव जी, उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन , विधायक प्रेम पटेल, जोगेश लाम्बा,अशोक चावलानी, जिलाध्यक्ष डॉक्टर राजीव सिंह, हितानंद अग्रवाल सहित उपस्थित हुए,सभी दूल्हे दुल्हन के जोड़ियों को रुपए 50,000/_का चेक दिया गया है, साथ ही सभी जोड़ियों को विवाह सामग्री, साड़ी,कुर्ता पैजामा के साथ विवाह में आए हुए सभी परिवारों को सीनियर क्लब में प्रशासन की तरफ से भोजन की व्यवस्था की गई।