high paid adsLatest Newsmiddle position adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशलदिल्लीब्रेकिंग न्यूज़

दैनिक वेतन भोगी प्लेसमेंट कर्मचारी द्वारा किए गए धरना प्रदर्शन को पूरा समर्थन : भाजपा नगर मंडल जगदलपुर

जगदलपुर –छत्तीसगढ़ शासकीय लघु वेतन कर्मचारी संघ नगर पालिक निगम दैनिक वेतन भोगी प्लेसमेंट कर्मचारी जगदलपुर द्वारा धरना प्रदर्शन का समर्थन करने नगर मंडल अध्यक्ष सुरेश गुप्ता के नेतृत्व में भाजपा के कार्यकर्ता पहुंचे। प्रमुख मांगो में प्लेसमेंट ठेका प्रथा बंद करने की मांग कर रहे थे ,1 दिसंबर 1997 के बाद से शेष बचे दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी प्लेसमेंट कर्मचारी को विभाग ने वापस लेकर नियमित करने की मांग किया गया है जिसका समर्थन करने भाजपा के पदाधिकारी धरना स्थल पहुंचे थे। नगर अध्यक्ष सुरेश गुप्ता ने कहा नगरी निकाय बस्तर संभाग में 1 जनवरी 1998 से 30 नवंबर 2016 और वर्तमान में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी मांगते हुए ठेका प्रथा प्लेसमेंट बंद कर विभाग में वापस लेकर नियमित करने की मांग का समर्थन किया है। सुरेश गुप्ता ने कहा चुनाव जन घोषणा पत्र में ठेका प्रथा बंद करने एवं 10 दिन के अंदर अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने का घोषणा किया गया है लेकिन कांग्रेसी सरकार बनी लगभग 3 वर्ष पूर्ण होने जा रहा है इससे कर्मचारियों में निराशा व्याप्त हो गई है ।महामंत्री संग्राम सिंह राणा ने कहा भारतीय जनता पार्टी अंतिम व्यक्ति पर खड़े लोगों तक लाभ पहुंचाने का काम किया है, कर्मचारी गढ़ भी अंतिम कड़ी के लोग हैं।

 

कोरोना काल मे पूरे शहर का साफ-सफाई से लेकर नल जल आपूर्ति, स्वास्थ्य व्यवस्था को सुचारू रूप से इन कर्मचारियों ने संचालन किया था ।स्वच्छता को लेकर इन्होंने बहुत अच्छा कार्य किया है। हमारी भी यह मांग है कि ठेका प्रथा को बंद कर समस्त कर्मचारियों को नगरी निकाय में वापस कर नियमितीकरण का लाभ दें नहीं तो आने वाले समय में उग्र आंदोलन किया जाएगा ।किसान मोर्चा जिला महामंत्री योगेश ठाकुर ने कहा हम समस्त शासकीय लघु वेतन कर्मचारी के साथ खड़े हैं ,जब से भूपेश सरकार बनी है जिन्होंने 36 वादे किए थे और लोगों को बेवकूफ बनाकर सरकार में आए हैं और आज कोई भी वादा उन्होंने पूरा नहीं किया है कर्मचारियों के हित में जहां तक जाना पड़े वहां तक जाएंगे और उनकी मांग को पूरा करवाएंगे। इस धरना कार्यक्रम समर्थन करने में मुख्य रूप से आशुतोष पाल, अभय दीक्षित, अतुल सिम्हा, कमल पटवा, गणेश काले, प्रकाश झा, संतोष बाजपाई, योगेश शुक्ला, प्रेम सेठिया, प्रेम यादव, गजेंद्र पगाड़े,भुवनेश ध्रुव ,राजपाल कसेर, महेंद्र पटेल, निर्मल पाणिग्रही,केतन महानंदी, धन सिंह नायक, सुरेश कश्यप, संतीश बाजपई,दिलीप झा, सूर्य भूषण सिंह,आनंद झा,वीरू शर्मा,आशु आचार्य,पी लोकेश राव,नागेश्वर राव,रवि कश्यप,शशि भूषण झा,दशरथ गुप्ता,दिनेश सेठिया सहित भाजपा उपस्थिति थे।