धमतरी : 30 सितम्बर को नगरी विकासखंड के प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए महापरीक्षा आयोजित
नगरी-धमतरी : पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय,स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान नई दिल्ली की पहल पर प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए 30 सितम्बर 2021 को आंकलन महापरीक्षा अभियान का आयोजन किया जा रहा है | इस सम्बन्ध में विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने सभी परीक्षा केन्द्रों प्रभारी,संकुल शैक्षिक समन्वयको, नोडल प्राचार्यों, को महापरीक्षा अभियान के सुचारू क्रियान्वयन कराये जाने हेतु निर्देश जारी किया है | महापरीक्षा में विकास खंड नगरी के ऐसे शिक्षार्थी शामिल होंगे जिनका नाम cgschool.in पोर्टल में अपलोड हो तथा जिनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केन्द्रों में बुनियादी प्रवेशिका(आंखर झापी) का पठन-पाठन पूर्ण कर लिया गया हो | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह ने बताया कि – महापरीक्षा 30 सितम्बर 2021 को निर्धारित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10:00 बजे से प्रारम्भ होकर सायंकाल 5:00 बजे तक संचालित की जावेगी |
नगरी विकासखंड के संकुल केंद्र – फरसगांव, रिसगांव, खल्लारी, तुमड़ीबहार, मेचका, पोड़ागाँव, मल्हारी अमाली,छिपली,नगरपंचायतनगरी,फरसियां,हरदीभाठा,कर्राघाटी,डोंगरडुला,राजपुर,गेदरा,भैंसामुड़ा,चारगांव, उमरगाँव, चर्रा, सिहावा, बिरगुड़ी, बांसपानी, टांगपानी, सांकरा,भोथली,घोटगाँव,गुहाननाला, संकुल के प्राथमिक शालाओं को परीक्षा केंद्र बनाया गया है | विकासखंड शिक्षा अधिकारी नगरी सतीश प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार प्रौढ़ शिक्षार्थियों के लिए आयोजित महापरीक्षा के सुचारू क्रियान्वयन एवं परीक्षा केन्द्रों की मॉनिटरिंग हेतु विकासखंड स्तरीय मॉनिटरिंग दल गठित किया गया है | जिनके द्वारा ग्रामो में स्थित परीक्षा केन्द्रों की सघन मॉनिटरिंग की जावेंगी एवं पंजीकृत प्रौढ़ शिक्षार्थियों को महापरीक्षा अभियान में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जावेंगा | बी.ई.ओ.श्री सिंह ने महापरीक्षा अभियान के सफल आयोजन हेतु सभी पढ़ना लिखना अभियान पी.एल.ए.- संकुल नोडल प्राचार्य, संकुल शैक्षिक समन्वयक, प्रधान पाठक माध्यमिक शाला, प्रधान पाठक प्राथमिक शाला तथा कार्यालय विकासखंड नगरी के कार्यालयीन कर्मचारियो को परीक्षा केन्द्रों में भ्रमण कर सघन मॉनिटरिंग का दायित्व सौंपा है | उक्त मॉनिटरिंग दल विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी में स्थापित कंट्रोल रूम को प्रत्येक 2 घंटे में अपनी रिपोर्ट प्रेषित करेंगे जिसे संकलित कर जिला कंट्रोल रूम धमतरी को प्रेषित किया जावेंगा |