govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

कटघोरा- जनपद स्तरीय सामाग्री वितरण शिविर हेतु पंचायत अरदा पहुंचे विधायक पुरूषोत्तम कंवर ग्रामीणों की मांगो का किया निराकरण

कटघोरा- विधायक पुरुषोत्तम कंवर ने ग्राम अरदा में शिविर लगाकर लोगो के द्वारा दिये गए आवेदन के आधार पर उनकी समस्या का निराकरण किया । शिविर में विधायक ने कुछ पात्र महिलाओ को राशन कार्ड का वितरण किया वही अपने पैरो से चल फिर नही कर पाने वाले हितग्राहियों को ट्राई सायकिल का वितरण किया विधायक ने बताया की कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में विकास के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अनेक विकास कार्यो की सौगात दी है पिछले 15 वर्षों मे भाजपा सरकार में ग्रामीण क्षेत्र का विकास नहीं किया था अब माननीय भूपेश बघेल की सरकार में कटघोरा विधानसभा क्षेत्र में विकास की गंगा बह रही है सभी पंचायतों में विकास कार्य के लिए अलग-अलग निधि से करोड़ों रुपए आवंटित किए गए हैं ग्रामीणों के सभी मांगों पर विचार किया जा रहा है जिला खनिज न्यास संस्थान से ग्राम पंचायतों के विकास के लिए लगातार 2 वर्षों में सबसे अधिक राशि कटघोरा विधानसभा में दी गई है मुख्यमंत्री भूपेश बघेल किसानों के लिए हर समस्या का निराकरण करने प्रतिबद्ध है

यहाँ उपस्थित कुछ किसान परिवार के लोगो को भी कटाई मशीन का वितरण किया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कटघोरा क्षेत्रीय विधायक पुरुषोत्तम कंवर, विधायक प्रतिनिधि शेख इशितयाक, जिला पंचायत अध्यक्ष शिवकला कंवर, जनपद अध्यक्ष लता कंवर, जनपद उपाध्यक्ष गोविंद सिंह कंवर, अरदा जनपद कांति दीवान, अरदा सरपंच श्रवण कुमार ,विकास सिंह , इशहाक खान सहित कांग्रेस के पदाधिकारी , कार्यकर्तागण , ग्रामवासी सहित आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।