विधायक डॉ के के ध्रुव औचक रूप से पहुंचे पेंड्रा के जिल्दा जनसंवाद शिविर में , पीएचई और स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के अधिकारी मिले नदारद,जाहिर की नाराजगी..
विधायक डॉ केके ध्रुव औचक रूप से पहुंचे पेंड्रा के जिल्दा जनसंवाद शिविर में ,पीएचई और स्वास्थ्य सहित अन्य विभाग के अधिकारी मिले नदारद,जाहिर की नाराजगी
गौरेला पेंड्रा मरवाही: मरवाही के लोकप्रिय विधायक डा केके ध्रुव मरवाही विधानसभा के विकासखंड पेंड्रा जिल्दा ग्राम पंचायत में आयोजित प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद शिविर में औचक रूप से सम्मिलित होने पहुंचे। यहां उन्होंने सर्वप्रथम विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का निरीक्षण किया और आए हुए लोगो से रूबरू हुए।यहां उन्होंने ग्रामीणों के मध्य जाकर लोगो की समस्याएं सुनी और उनका निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस कार्यक्रम में आमजन ने मुख्यता पानी ,बिजली,सड़क ,तेंदूपत्ता मजदूरी नहीं मिलने की बात कहीं जिसे विधायक महोदय ने तत्काल अधिकारियों को फोन करके उनके निराकरण करने के निर्देश दिए। इस जनसवाद कार्यक्रम में विधायक जी का कुछ अलग ही अंदाज देखने को मिला और वे कुछ ज्यादा ही एग्रेसिव नजर आए। खास बात यह है कि इस प्रशासन आपके द्वार जनसंवाद कार्यक्रम में मुख्यतः पेयजल व स्वास्थ्य की समस्या है पर इस जनसंवाद कार्यक्रम में पेंड्रा के मुख्यकार्यपालन अधिकारी इंदिरा मिश्रा के अलावा कोई भी जिम्मेदार अधिकारी उपस्थित नहीं था और तो और पीएचई व स्वास्थ्य विभाग ही पूरा पूरा गायब था जिस पर विधायक जी ने नाराजगी जाहिर की और उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत की और भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सख्ती बरतने के निर्देश दिए। इसी प्रकार विधायक के निरीक्षण में बिजली विभाग के अधिकारी भी गायब रहे। इस प्रकार आमजन से जुड़े कई विभाग के अधिकारी कर्मचारियों की अनुपस्थित से इस जनसंवाद शिविर में नाराजगी जाहिर करते हुए इसमें प्रश्न चिन्ह लगा दिया।