govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत इन राज्यों में तबाही मचा सकता है “जवाद”! तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश की सम्भावना

रायपुर। छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश समेत कुछ राज्यों में आने वाले समय में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है. इन राज्यों में भारी तूफान की आशंका जताई जा रही है. वहीं मौसम विभाग ने इसको लेकर एक अलर्ट भी जारी किया है. मौसम विभाग की मानें तो बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती तूफान का दबाव बन रहा है। इस चक्रवाती तूफान का नाम जवाद बताया जा रहा है. सम्भावना जताई जा रही है कि जवाद की वजह से तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश भी हो सकती है.

वहीं बात करें अगर छत्तीसगढ़ की तो यहां जवाद के असर को लेकर मौसम विभाग ने अब तक तारीख को लेकर कोई स्पष्ट भविष्यवाणी नहीं की है. प्रदेश में जवाद के असर को लेकर मौसम विभाग असमंजस में नजर आ रहा है. विभाग के अधिकारियों का कहना है कि जवाद तूफान को लेकर फ़िलहाल तारीखों की घोषणा करना जल्दबाजी होगी, जैसे ही इस सम्बन्ध में स्पष्ट जानकारी आएगी, अलर्ट जारी कर लोगों को सूचित किया जायेगा।

माना जा रहा है कि जवाद का असर छत्तीसगढ़, उड़ीसा, आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र पर पड़ सकता है, इसके साथ ही दिल्ली एनसीआर, हरियाणा, पंजाब भी प्रभावित हो सकते हैं। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि इस तूफान की वजह से अचानक तेज बारिश और आंधी चलने की संभावना है। मिली जानकारी के तहत इस तूफ़ान की तीव्रता काफी अधिक होगी और इससे पेड़ और जर्जर मकानों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी है।

हालांकि उत्तर भारत समेत देश के अधिकतर हिस्सों से मानसून का समापन हो रहा है, लेकिन कुछ राज्यों में अगले 24 घंटे में भारी बारिश की आशंका है। हाल ही में भारतीय मौसम विभाग ने इस बारे में जानकारी दी है। उनका कहना है 11 और 12 अक्तूबर को जोरदार बारिश होने के आसार हैं। लेकिन छत्तीसगढ़ का मौसम विभाग इस मामले में भारतीय मौसम विभाग से एकमत नजर नहीं आ रहा है. छत्तीसगढ़ मौसम विभाग के अधिकारी निर्धारित तारीख पर अपनी मुहर लगाने से बचते नजर आए.

भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि 12 अक्टूबर तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, लक्षद्वीप, कर्नाटक और महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं तमिलनाडु, केरल, ओडिशा और गुजरात के कुछ हिस्सों में भी बादल बरसने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में हल्की बारिश संभव है।

मौसम विभाग की माने तो जवाद उड़ीसा, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और इस दौरान आसमान में काले बादल छाएं रहेंगे और तेज हवा चलने की संभावना है। 17 से 18 अक्टूबर तक इस तूफान का असर राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, एनसीआर और उत्तर प्रदेश तक दिखेगा।