Crime

घर के सामने से बाइक चुराने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार

संतोष दीवान- 8319498938

कोरबा(CGNEWS365.COM)/ 08 मार्च 2022- कटघोरा थाना अंतर्गत नगोई बछेरा निवासी अजय कुमार पटेल की बाइक करीब 3 माह पहले देर शाम उसके घर के सामने से चोरी हो गई थी। उक्त मामले में अपने स्तर पर पतासाजी के बाद अजय कुमार ने रिपोर्ट लिखाई थी। मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए दो आरोपी 26 वर्षीय रवि उर्फ रविन्द्र कुमार गोड़ और 23 वर्षीय प्रकाश कुमार चौहान दोनों निवासी कटघोरा को पकड़ा। इनके पास से चोरी की बाइक बरामद हो गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।