govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedकोरबा न्यूज़

जशपुर हादसा: CM भूपेश और गृहमंत्री ने घटना को बताया हृदयविदारक, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश, पूर्व CM रमन ने 50 लाख मुआवजा देने की मांग

जशपुर : छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले की घटना पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने दुख जताया है. उन्होंने घटना की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही घायलों को बेहतर इलाज मुहैय्या कराने को कहा गया है. वहीं पूर्व सीएम रमन सिंह ने एसपी को तत्काल हटाने और मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा देने की मांग की है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर कहा कि जशपुर की घटना बहुत दुखद और हृदयविदारक है. दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथमदृष्टया दोषी दिख रहे पुलिस अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है. जांच के आदेश दिए गए हैं. कोई भी बख्शा नहीं जाएगा. सबके साथ न्याय होगा. ईश्वर दिवंगतजनों की आत्मा को शांति दे. घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ.

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि जशपुर की घटना हृदय विदारक है. घटना के बारे में सोचकर मैं स्वयं विचलित हूँ. इसमें दोषियों को बिल्कुल भी नहीं छोड़ा जाएगा. घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल कलेक्टर और एसपी को कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद पता चल पाएगा कि ऐसे विदारक घटना का कारण क्या है? चाहे दोषी कोई भी हो बख़्शा नहीं जाएगा. उन्होंने घायलों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की भी बात कही है.

पूर्व सीएम रमन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ये वीडियो बेहद दर्दनाक है. छत्तीसगढ़ में नशा माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए हैं, अब क्या धार्मिक जुलूस निकालने वालों को ऐसे ही कुचल दिया जाएगा. जशपुर एसपी को तत्काल हटाया जाए. मृतकों के परिजन को 50 लाख का मुआवजा और घायलों के इलाज की तुरंत व्यवस्था की जानी चाहिए.