govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorizedछत्तीसगढ़ न्यूज़छत्तीसगढ़ स्पेशल

बलरामपुर : जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर प्रभात बेला मरकाम ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से कराया अवगत

जिला पंचायत सदस्य बलरामपुर प्रभात बेला मरकाम मुख्यमंत्री से मुलाकत करके क्षेत्रीय समस्याओं को अवगत कराया

बलरामपुर/22-10-2021 विदित है कि बलरामपुर जिला पंचायत सदस्य श्रीमती प्रभात बेला मरकाम जब से जिला पंचायत सदस्य बनी है तब से निरन्तर जनहित जनसेवा और तमाम विकास के कार्य स्वीकृति करा के अपने निर्वाचन क्षेत्र का विकास कर रही है और उनका संस्था जीवनदान समाज सेवी संस्था के माध्यम से शिक्षित बेरोजगारों को कही ना कही माध्यम से लाभ दिला रहे है आज इसी संदर्भ में प्रदेश के मुखिया माननीय भुपेश बघेल जी से मुलाकत करके बलरामपुर में 12 वी पास बेरोजगारों को 1वर्षीय कम्प्यूटर ट्रेंनिग में जीवनदान समाजसेवी संस्था को अनुदान राशि को स्वीकृति करने के लिये माननीय मुख्यमंत्री जी को दिया आवेदन

विदित है की बलरामपुर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ तकनीकी शिक्षा का अभाव है जिला बलरामपुर समाज सेवी संस्था जीवनदान व्यवसायिक शिक्षा के क्षेत्र में लंबे समय से कार्य कर रही है जीवनदान समाजसेवी संस्था निषुल्क कम्प्यूटर ट्रेंनिग देकर मान्यता प्राप्त महाविधालय से 1 वर्षीय डिपोलमा प्रमाण पत्र देना चाह रही है ताकि बेरोजगार युवकों को युवतियों को लाभ प्राप्त हो इसलिये माननीय मुख्यमंत्री जी से अपील किये है कि प्रति छात्र 8500 रुपये कुल 2-55( दो करोड़ पच्चपन हजार रु) रु स्वीकृति प्रदान करें ताकि सीधे 3000 से अधिक विद्यार्थियों को लाभ प्राप्त हो !