govthigh paid adsLatest Newsmiddle position adsmy adsUncategorized

पाकिस्तान के गृह मंत्री को ओवैसी का जवाब:मुजफ्फरनगर में बोले- इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना, मिनिस्टर पागल है बेचारा

पाकिस्तान के गृह मंत्री को ओवैसी का जवाब:मुजफ्फरनगर में बोले- इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना, मिनिस्टर पागल है बेचारा

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। ओवैसी ने कहा कि हमारे पड़ोसी मुल्क का एक मिनिस्टर पागल है बेचारा। उसने क्रिकेट में भारत से मिली जीत को इस्लाम की जीत बताया। अल्लाह का शुक्र है हमारे लोग उधर नहीं गए, वरना इन पागलों को देखना पड़ता। इस्लाम का क्रिकेट से क्या लेना-देना?

उन्होंने आगे कहा, ‘शर्म नहीं आती है, अपने मुल्क (पाकिस्तान) को चीन के पास गिरवी रखते हो और इस्लाम की बात करते हो। उस चीन को, जिसने 20 लाख मुसलानों को कैद कर रखा है। जिन्हें जबरन सुअर खिलाया जा रहा है। तुम मलेरिया तक की दवा नहीं बना सकते, मोटरसाइकिल का टायर नहीं बना सकते, भारत बहुत आगे है इसलिए हमसे पंगा न लो।’

मुजफ्फरनगर में बोलते हुए ओवैसी।

ओवैसी ने याद दिलाए मेरठ, मुजफ्फरनगर के दंगे

ओवैसी बुधवार को मुजफ्फरनगर में थे। उन्होंने यहां मुसलमानों के जज्बातों को खूब कुरेदा। उन्होंने कहा कि पहले मेरठ फिर हाशिमपुरा और फिर मलियाना में हुए दंगों में कितने लोगों की जान गई? इसके बाद 2013 में मुजफ्फरनगर में दंगा हुआ। आज सियासी जमात उन दंगों को याद दिलाकर मुसलमानों के वोट लेती हैं। उन्होंने कहा वे वोट के लिए यहां नहीं आए। वे लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए और उनकी सियासी ताकत बढ़ाने के लिए आए हैं।

मुसलमान कब तक दरी बिछाएगा, अब समय सियासी ताज सजाने का

ओवैसी ने वादा किया कि वे मुसलमानों को लोकतांत्रिक तरीके से इंसाफ दिलाएंगे। दंगा नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा कि मुसलमान को सियासी ताकत बनना होगा। सपा, बसपा, कांग्रेस और रालोद के लिए कब तक दरी बिछाते रहेंगे। अब वक्त सिर पर सियासी ताज सजाने का है। आज वक्त आया है कि आप अपनी पार्टी AIMIM के लिए वोट करें। ओवैसी ने कहा कि उनकी जिंदगी का मकसद मुसलमानों की सियासी ताकत बढ़ाने का है।