केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी के बच्चों ने सीआईएसएफ के जवानों को बांधा राखी
केंद्रीय विद्यालय क्रमांक : 2 एन. टी. पी. सी. कोरबा ने मनाया रक्षाबंधन का पर्व
रक्षाबंधन पर बहन अपने भाई को राखी बांधती हैं। भाई अपनी बहन को सदैव साथ निभाने और उसकी रक्षा के लिए आश्वस्त करता है। यह परम्परा हमारे भारत में काफी प्रचलित है, और ये श्रावण पूर्णिमा का बहुत बड़ा त्यौहार है।
रक्षाबंधन अर्थात् संरक्षण का एक अनूठा रिश्ता, जिसमें बहनें अपने भाइयों को राखी का धागा बाँधती है,ऐसा ही रक्षा बंधन का त्योहार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक 2 एन टी पी सी कोरबा के प्राचार्य श्री एस के साहू के मार्गदर्शन में,बच्चों तथा शिक्षिकाओं ने सी आई एस एफ के असिस्टेंट कमांडेंट तथा जवानों के साथ मनाया। सेना की फौज हर सुख, दुख, मौसम तथा त्यौहार में अपने घर परिवार से दूर हमारे देश की सुरक्षा को तत्पर रहती है।
ऐसे में उनकी सुरक्षा की प्रार्थना, ईश्वर से हमारा विद्यालय करता है।इस अवसर पर बच्चों ने स्वयं राखी बनाकर उन्हें बांधी।शिक्षिकाओं में आंचल बाजपेई, दीक्षा गुप्ता, श्रीमती दीक्षा शुक्ला ने बच्चों का नेतृत्व किया।