केंद्रीय विद्यालय एनटीपीसी में किया गया छात्र परिषद का गठन,मान्य अलंकरण दिवस
सीजीन्यूज 365 डॉट कॉम
केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक- 2, एनटीपीसी कोरबा में छात्र परिषद का गठन किया गया एवं अलंकरण समारोह मनाया गया। सीसीए समिति सदस्यों द्वारा विद्यालय स्तर पर कप्तान, उपकप्तान, सीसीए कप्तान, खेल कप्तान एवं अनुशासन कप्तान का चयन छात्रों की योग्यता के अनुसार किया गया।
विद्यालय कप्तान आदित्य विश्वकर्मा (छात्र), ख्याति भोंसले (छात्रा), उपकप्तान सूर्यांश मिश्रा (छात्र), दिशा महाराज (छात्रा), सीसीए कप्तान भव्य देवांगन(छात्र), मौली देवांगन (छात्रा), सीसीए उपकप्तान स्वास्तिक गौतम(छात्र), कुमुद चौहान (छात्रा),अनुशासन कप्तान तुषार देवांगन (छात्र), प्रथा महंत(छात्रा), अनुशासन उपकप्तान कुणाल मिश्रा (छात्र), सौम्या विश्वकर्मा (छात्रा), खेल कप्तान दीपंकर पांडे (छात्र), लिम्शा राजेश(छात्रा),खेल उपकप्तान आदित्य मिश्रा (छात्र), अंजलि राठौर (छात्रा) को चयनित किया गया।
साथ ही विद्यालय के चार सदनों का गठन सुभाष, टैगोर, अशोक एवं रमन उनके कप्तान, उपकप्तान, सीसीए कप्तान, खेल कप्तान एवं अनुशासन कप्तान का चयन किया गया । प्रत्येक सदन के लिए एक सदनाध्यक्ष की नियुक्ति की गई । सभी नियुक्त विद्यार्थियों को विद्यालय प्राचार्या श्री एस के साहू द्वारा स्लेस तथा बैज प्रदान किए गए । सभी विद्यार्थियों को उनके कार्यों के प्रति सजग रहने के लिए शपथ दिलाई गई । प्राचार्य जी ने सभी को बधाइयां दीं एवं अपने कार्य को उचित नेतृत्व तथा जिम्मेदारी से करने के लिए निर्देशित किया, जिससे विद्यालय में शैक्षणिक क्रियाएं, पाठ्य सहगामी क्रियाएं, खेल क्रियाएं आदि सुचारू रूप से चल सकें, साथ ही उन्होंने बताया कि छात्र परिषद विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता को विकसित करने का कार्य करती है, जिससे वे एक जिम्मेदार नागरिक बन सकें। कार्यक्रम में श्रीमती अर्चना खरे, राजेश कुमार देवांगन एवं सभी शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद रहे।