ज्योति बनी सावन क्वीन,संध्या द्वितीय, अनुराधा को मिला तृतीय स्थान
आर्यावर्त ब्राह्मण महिला मंडल ने किया आयोजन
कोरबा आर्यावर्त ब्राह्मण महिला मंडल ने गणेश इन होटल में सावन उत्सव का आयोजन किया। जिसमें ब्राह्मण समाज की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्रीमती आरती तिवारी ने स्वरचित कविता की प्रस्तुति दी। श्रीमती ज्योति शर्मा डम डम डिगा डीगा गीत गाकर सबका मनमोह लिया।
श्रीमती अंजना दुबे ने बेहतरीन शायरी की प्रस्तुति दी। श्रीमती शांभवी द्विवेदी ने सावन के गीत गाया। श्रीमती संध्या द्विवेदी ने लोकगीत गाकर सभी को
मंत्रमुग्ध कर दिया।
इसके साथ ही श्रीमती अनिता द्विवेदी, श्रीमती शील तिवारी, श्रीमती अनुराधा दुबे, श्रीमती आशा शर्मा, श्रीमती व्यंजना तिवारी, श्रीमती मिथलेश नायक, एवम रुचिका कल्ला ने शानदार डांस करके सभी को डांस करने पर मजबूर के दिया। अंतिम में सभी सदस्यों के लिए समूह गेम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर संरक्षक श्रीमती रेखा त्रिपाठी ने सभी को सावन उत्सव की बधाई देकर सभी बहनों से समाज मे एकजुट होकर रहने के लिए कहा ।अध्यक्ष श्रीमती गायत्री नायक ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुर जोर मेहनत की और कार्यक्रम में आई हुई सभी बहनों का दिल से स्वागत किया। सावन क्वीन के लिए सोलह सिंगार प्रतियोगिता रखा गया। जिसमे ज्योति शर्मा को सावन सुंदरी का खिताब दिया गया। द्वितीय पुरस्कार संध्या द्विवेदी एवम तृतीय पुरस्कार अनुराधा दुबे को दिया गया।
कार्यक्रम में
उपस्थिति रही इस अवसर पर श्रीमती शोभना परसाई, श्रीमती शील तिवारी , श्रीमती व्यंजना तिवारी, श्रीमती आभा जोशी, श्रीमती गंगा कल्ला, श्रीमती सुशीला दुबे, श्रीमती कुसुम शर्मा, श्रीमती अंजना दुबे, श्रीमती आरती तिवारी, श्रीमती आशा शर्मा,श्रीमती अनीता द्विवेदी, श्रीमती मिथलेश नायक, श्रीमती सर्वेश मिश्रा, सुश्री रुचिका कल्ला सहित सभी ने झूला झूल कर सावन गीत गाकर सावन उत्सव का आनंद लिया। सभी महिलाओं ने स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।