रेप्टाइल केयर ने चारपारा कोहड़िया में पकड़ा कोबरा नाग
CGNEWS 365.COM
वार्ड नंबर 16 चारपारा कोहडिया में शाक्षी केवट के घर करीबन शाम 4 बजे दीवान ऊपर (इंडियन स्पेक्टिकल कोबरा भारतीय नाग) बैठा हुआ मिला जिसके कारण घर वाले बहुत डर गए फिर उन्होंने से जल्द से जल्द ( आर सी आर एस) जो कोरबा की एक मात्र ( रेप्टाइल केयर ) पंजीकृत संस्था है उस टीम के सदस्य अतुल सोनी को बुलाकर साप का सफलता पूर्वक रेस्क्यू करवाया गया और उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।अतुल सोनी ने घर और बस्ती वालो को साप के बारे में जानकारी देते हुए बताया की कभी भी किसी को सर्प दंश होता है तो देरी न करते हुए सरकारी अस्पताल में जाके इलाज करवाए और बैगा झाड़ फूंक जड़ी बूटियों के चक्कर में बिल्कुल भी न पड़े । बीते कुछ दिनों पहले ही चारपारा कोहड़िया में ही एक 3 वर्ष के मासूम बच्चे की जान चली गई थी तो लोगे से अपिल है अपना ध्यान रखे और कोई सा भी सर्प दंश हो तो सरकारी अस्पताल जाए ।
संपर्क.. अविनाश यादव 9827917848
अतुल सोनी 7000544421